21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान ने भारत को दी वॉर्निंग, अफगानिस्तान के खिलाफ दिखाई झलक

Asia Cup 2025: शारजाह T20 ट्राई-सीरीज फाइनल में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 75 रन से हराया. मोहम्मद नवाज ने 19 रन देकर 5 विकेट लिए जिसमें एक हैट्रिक ली. एशिया कप 2025 से पहले कप्तान सलमान आगा बोले- टीम पूरी तरह तैयार.

Pakistan Warns India With Spin Bowling Plan: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज होना है. इससे पहले यूएई में चल रही त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मुकाबला शारजाह में रविवार को खेला गया. फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 75 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया. इस जीत के हिरो रहे ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz), जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से हैट्रिक पूरी करते हुए अफगानिस्तान की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया. नवाज के करियर की यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही, और इसने एशिया कप से पहले पाकिस्तान को मजबूत संकेत दिए.

एशिया कप के लिए सलमान आगा का प्लान

फाइनल जीत के बाद कप्तान सलमान आगा (Salman Agha) ने कहा कि टीम का पूरा ध्यान एशिया कप की तैयारियों पर है. उन्होंने कहा, जब भी जरूरत होगी, हम दो स्पिनरों के साथ खेलेंगे. हमने हालात का सही आकलन किया और यह रणनीति हमारे लिए कारगर साबित हुई. विपक्षी टीम के स्पिनरों के खिलाफ खेलना हमारे लिए मुश्किल था, लेकिन हमने अधिकांश बॉक्स पर टिक किया है और अब एशिया कप के लिए पूरी तरह तैयार हैं.” आगा ने नवाज की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी वापसी के बाद बल्ले, गेंद और फील्डिंग तीनों में शानदार योगदान रहा है. उन्होंने भरोसा जताया कि कठिन परिस्थितियों में नवाज हमेशा टीम के लिए संकटमोचक साबित होंगे.

नवाज का करियर-बेस्ट प्रदर्शन

मोहम्मद नवाज ने फाइनल में अफगान बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसा लिया. उन्होंने 3.5 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट झटके. इसमें हैट्रिक भी शामिल रही. नवाज ने लगातार गेंदों पर दरवेश रसूली और अजमतुल्लाह उमरजई को शून्य पर आउट किया और फिर अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर इब्राहिम जदरान को 9 रन पर पवेलियन भेजकर इतिहास रच दिया. इस हैट्रिक के साथ नवाज, फहीम अशरफ और मोहम्मद हसनैन के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले सिर्फ तीसरे पाकिस्तानी गेंदबाज बने.

अफगानिस्तान की बल्लेबाजी लड़खड़ाई

पाकिस्तान द्वारा दिए गए 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम महज 66 रनों पर सिमट गई. यह उनका दूसरा सबसे कम टी20 स्कोर है. इससे पहले अफगानिस्तान पिछले साल टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 56 रन पर ऑल आउट हुआ था. फाइनल में राशिद खान (17) और सेदिकुल्लाह अटल (13) ही ऐसे बल्लेबाज रहे जो दोहरे अंक तक पहुंच पाए. बाकी बल्लेबाज पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने टिक ही नहीं सके.

राशिद खान का कहर

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने आठ विकेट खोकर 141 रन बनाए. अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके और पाकिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. पाकिस्तान की ओर से फखर जमान ने 27 रनों की उपयोगी पारी खेली. हालांकि मुश्किल पिच पर यह स्कोर भी पाकिस्तान के लिए जीत दिलाने वाला साबित हुआ. सलमान आगा ने कहा कि पिच पर 140 रन का लक्ष्य भी चुनौतीपूर्ण था और टीम को विश्वास था कि विपक्षी बल्लेबाजों के लिए यह रन चेज करना आसान नहीं होगा.

पाकिस्तान और अफगानिस्तान की चुनौतियां

त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल से मिली यह जीत पाकिस्तान के लिए एशिया कप से पहले बड़ा आत्मविश्वास लेकर आई है. पाकिस्तान की टीम ग्रुप ए में भारत, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात के साथ है. यह मुकाबले हमेशा रोमांचक माने जाते हैं और टीम का इरादा इस आत्मविश्वास को बनाए रखने का होगा. वहीं, अफगानिस्तान को अपनी कमजोर बल्लेबाजी से सबक लेना होगा क्योंकि उसका एशिया कप अभियान मंगलवार से अबू धाबी में हांगकांग के खिलाफ शुरू हो रहा है. ग्रुप बी में उनके साथ श्रीलंका और बांग्लादेश भी शामिल हैं, जो अफगान टीम के लिए कठिन चुनौती पेश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

भारत को पछाड़ इंग्लैंड ने बनाया महारिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका को दी ODI क्रिकेट सबसे बड़ी हार

IPL में क्रिस गेल का 66 गेंद में 175 रन का रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा? यूनिवर्स बॉस ने खुद बताया उन चार खिलाड़ियों का नाम

Asia Cup 2025: कौन सा बैट्समैन-बॉलर रन और विकेट में रहेगा टॉपर, दिनेश कार्तिक ने की भविष्यवाणी, इसको बताया सरप्राइज प्लेयर

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel