21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

US Open 2025: अमांडा अनीसिमोवा ने नाओमी ओसाका को हराकर लगातार दूसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में बनाई जगह

US Open 2025: अमांडा अनीसिमोवा ने यूएस ओपन सेमीफाइनल में नाओमी ओसाका को रोमांचक तीन सेटों में हराकर लगातार दूसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में प्रवेश किया. अब उनका सामना मौजूदा चैंपियन आर्यना सबालेंका से होगा.

US Open 2025: अमेरिका की युवा टेनिस सनसनी अमांडा (Amanda Anisimova) अनीसिमोवा ने यूएस ओपन (US Open) के महिला एकल वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबले में चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका को हराकर लगातार दूसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल (Grand Slam Final) में प्रवेश कर लिया है. आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में अनीसिमोवा ने पिछड़ने के बावजूद शानदार वापसी करते हुए 6-7(4), 7-6(3), 6-3 से जीत दर्ज की. करीब 2 घंटे 56 मिनट तक चले इस मुकाबले में दर्शकों ने सांसें थामकर दोनों खिलाड़ियों के शानदार खेल का आनंद लिया.

विंबलडन की हार का बदला

अनीसिमोवा के लिए यह जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि कुछ महीने पहले उन्हें विंबलडन फाइनल में इगा स्वियाटेक के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी. उस हार के बाद वह आंसुओं में डूब गई थीं. लेकिन इस बार उन्होंने क्वार्टरफाइनल में स्वियाटेक को मात देकर अपना बदला पूरा किया. यह जीत उनकी मानसिक मजबूती और खेल में लगातार सुधार का प्रमाण है.

अनीसिमोवा की शानदार वापसी

सेमीफाइनल में नाओमी ओसाका ने शुरुआत से ही अनीसिमोवा पर दबाव बनाया. ओसाका ने पहले 13 में से 11 अंक जीतकर पहला सेट टाईब्रेक में 7-6(4) से अपने नाम किया. लेकिन इसके बाद अनीसिमोवा ने आक्रामक अंदाज दिखाया और दूसरे सेट को टाईब्रेक में 7-6(3) से जीतकर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया. निर्णायक सेट में ओसाका शारीरिक असुविधा से जूझती दिखीं, जबकि अनीसिमोवा ने दमदार बैकहैंड शॉट्स से बाजी पलट दी.

जीत के बाद अनीसिमोवा की भावुक प्रतिक्रिया

मुकाबले के बाद अनीसिमोवा घुटनों के बल बैठकर खुशी से झूम उठीं. उन्होंने कहा “ओह माय गॉड, मुझे यकीन ही नहीं हो रहा. नाओमी शानदार खेल रही हैं और मैं उनकी वापसी पर गर्व महसूस करती हूं. एक बच्चे के जन्म के बाद इस स्तर पर टेनिस खेलना अविश्वसनीय है.”  उन्होंने यह भी माना कि मुकाबले के दौरान कई बार उन्हें शक हुआ कि वह फाइनल तक पहुंच पाएंगी या नहीं. लेकिन अंत तक हिम्मत बनाए रखने की वजह से उन्हें जीत मिली.

फाइनल में सबालेंका से टक्कर

Aryna Sabalenka
आर्यना सबालेंका, फोटो- pti

फाइनल में अनीसिमोवा का सामना मौजूदा चैंपियन आर्यना सबालेंका से होगा. दोनों खिलाड़ी अब तक नौ बार आमने-सामने हो चुकी हैं, जिनमें से छह बार अनीसिमोवा ने जीत दर्ज की है. हालांकि सबालेंका बड़े मुकाबलों में अपने अनुभव के लिए जानी जाती हैं और इस बार भी उन्हें हराना आसान नहीं होगा. यह फाइनल मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है, जहां अनीसिमोवा अपने करियर का सबसे बड़ा खिताब जीतने के इरादे से कोर्ट पर उतरेंगी.

ये भी पढ़ें-

इस तरह अंत करना हमेशा… फुटबॉल के जादूगर लियोनेल मेसी ने 2026 वर्ल्ड कप को लेकर दिए संकेत

युवराज सिंह और विराट कोहली कभी.., युवी के पिता योगराज सिंह ने किया बड़ा खुलासा

ICC ODI Rankings: पाकिस्तान को नुकसान, साउथ अफ्रीका की बड़ी छलांग, भारत की बदशाहत कायम

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel