21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस तरह अंत करना हमेशा… फुटबॉल के जादूगर लियोनेल मेसी ने 2026 वर्ल्ड कप को लेकर दिए संकेत

Lionel Messi Hints about FIFA World Cup 2026: अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने 2026 फीफा वर्ल्ड कप खेलने पर संदेह जताया. 38 साल के मेसी का कहना है कि उनकी उम्र और फिटनेस ही अंतिम फैसला तय करेगी. जानिए मेसी का पूरा बयान.

फुटबॉल के इतिहास में सबसे बड़े खिलाड़ियों में गिने जाने वाले लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने संकेत दिया है कि वह 2026 फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2026) में हिस्सा नहीं ले सकते. 38 साल के मेसी ने कहा कि उनकी उम्र को देखते हुए यह “तार्किक” है कि वह अगला विश्व कप न खेलें, हालांकि अंतिम फैसला उनकी फिटनेस और मौजूदा फॉर्म पर निर्भर करेगा. वे फिलहाल अपनी मौजूदा स्थिति और आने वाले सीजन पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. (Lionel Messi Hints about Fifa World Cup 2026)

उम्र और फिटनेस बनेगी बड़ा कारण

मेसी ने अर्जेंटीनी मीडिया से बातचीत में कहा कि उम्र बढ़ने के साथ फिट रहना और हर मैच का आनंद लेना ही सबसे बड़ी चुनौती है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर उन्हें खेल का आनंद नहीं आएगा, तो वे मैदान पर उतरना पसंद नहीं करेंगे. मेसी ने कहा “दिन-ब-दिन मैं अपनी फिटनेस पर ध्यान देता हूं. अगर अच्छा महसूस करता हूं, तो खेल का आनंद लेता हूं. लेकिन जब नहीं, तो ईमानदारी से कहूं तो खेलना सही नहीं लगता. ऐसे में मैं मैदान से दूर रहना ही बेहतर समझूंगा.”

Lionel Messi
लियोनेल मेसी, फोटो- PTI

वेनेज़ुएला के खिलाफ यादगार रात

ब्यूनस आयर्स के मोन्यूमेंटल स्टेडियम में वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच में मेसी ने दो गोल दागकर अर्जेंटीना को 3-0 की शानदार जीत दिलाई. यह उनका घरेलू मैदान पर आखिरी क्वालिफायर मुकाबला था. स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था और दर्शकों ने पूरे जोश के साथ अपने कप्तान का नाम पुकारा. मैच खत्म होने के बाद आतिशबाजी और जश्न ने माहौल को और भी भावुक बना दिया. मेसी ने कहा, “अपने लोगों के बीच इस तरह अंत करना हमेशा मेरा सपना था. कई साल मैंने बार्सिलोना का प्यार महसूस किया, लेकिन अब अपने देश में यह अनुभव करना सबसे खास है.”

वर्ल्ड कप पर अभी फैसला लंबित

मेसी ने दोहराया कि उन्होंने अभी 2026 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है. फिलहाल उनका ध्यान मौजूदा MLS सीजन को अच्छे तरीके से खत्म करने पर है. उन्होंने कहा कि आने वाले छह महीनों में प्री-सीजन के बाद अपनी फिटनेस और मानसिक स्थिति का आकलन करके ही निर्णय लेंगे. “मैंने अभी तक वर्ल्ड कप को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है. सीजन खत्म करूंगा, फिर प्री-सीजन खेलूंगा और उसके बाद देखूंगा कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं,” उन्होंने कहा.

एक सुनहरे युग का संभावित अंत

मेसी ने अर्जेंटीनी फुटबॉल के लिए जो उपलब्धियां हासिल की हैं, उन्हें भुलाना आसान नहीं होगा. 2022 कतर वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने अपने करियर को लगभग पूर्ण बना लिया. लेकिन अब जब वे संन्यास की दहलीज पर खड़े हैं, तो प्रशंसक यह सोचकर भावुक हो उठे हैं कि शायद 2026 वर्ल्ड कप में मेसी को खेलते हुए न देख पाएं. उन्होंने अपने बयान में कहा “हमने एक लंबा सफर तय किया, कई बार हार का सामना किया लेकिन अंततः अपने सपनों को साकार किया. मैं उन सभी अच्छे पलों को याद रखूंगा जो इस सफर में मेरे साथियों और देश ने मुझे दिए.”

ये भी पढ़ें-

युवराज सिंह और विराट कोहली कभी.., युवी के पिता योगराज सिंह ने किया बड़ा खुलासा

ICC ODI Rankings: पाकिस्तान को नुकसान, साउथ अफ्रीका की बड़ी छलांग, भारत की बदशाहत कायम

मेले में मिला स्टॉर्क का हमशक्ल, वीडियो हुआ वायरल, यूजर बोले- मिशो से मंगाया है क्या?

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel