क्रिकेट की दुनिया में मिचेल स्टॉर्क (Mitchell Starc) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया के इस स्टार तेज गेंदबाज को उनकी घातक गेंदबाजी और कभी-कभार बल्लेबाजी के लिए भी जाना जाता है. आईपीएल से लेकर इंटरनेशनल टूर्नामेंट तक उनकी गेंदबाजी हमेशा बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द साबित होती है. लेकिन इस बार स्टॉर्क अपनी गेंदबाजी को लेकर नहीं, बल्कि अपने “हमशक्ल” को लेकर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में मिचेल स्टॉर्क जैसे दिखने वाले शख्स को देखकर यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
मेले में दिखा स्टॉर्क का हमशक्ल
वायरल वीडियो में मिचेल स्टॉर्क जैसा दिखने वाला शख्स भारत के किसी मेले में नजर आता है. किसी ने उसकी वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी और देखते ही देखते यह क्लिप वायरल हो गई. वीडियो में नजर आ रहा शख्स हूबहू तो स्टॉर्क जैसा नहीं दिखता, लेकिन उसके नैन-नक्श और शरीर की बनावट काफी हद तक उनसे मिलते-जुलते हैं. हालांकि, एक प्रोफेशनल एथलीट की फिटनेस और उनके हमशक्ल की बॉडी में काफी फर्क साफ नजर आता है.
30 लाख से ज्यादा व्यूज और लाखों लाइक्स
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @cricket_lover_ji__18 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. कैप्शन में लिखा गया “मिचेल स्टॉर्क ने टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की.” मजेदार बात यह है कि वीडियो के पोस्ट होते ही यह तेजी से वायरल होने लगा. महज एक दिन में इसे 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, इस पर अब तक 1 लाख 73 हजार से ज्यादा लाइक्स और 1 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं.
फैंस के वायरल रिएक्शन
वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में मजेदार रिएक्शन दिए. किसी ने लिखा, “तू क्या समझा बच्चू, व्हाइट शर्ट पहन कर घूमेगा तो हम पहचानेंगे नहीं.” एक अन्य यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा “ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड को टैग करो, ताकी वो इसे वापस ले जाए.” वहीं, किसी ने कहा, “रिटायरमेंट से घर नहीं चलता, बाबा ने नया रूप लिया है.” तो किसी ने इसे ‘स्टॉर्क का जुड़वा भाई’ बता दिया. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा “मिचेल स्टॉर्क फ्रॉम ऑस्ट्रेलिया, नहीं सटॉर्क फ्रॉम मिशो”.

वायरल होते ही चर्चा में आया वीडियो
मिचेल स्टॉर्क वैसे तो क्रिकेट फैंस के दिलों पर पहले ही राज करते हैं, लेकिन इस बार उनका हमशक्ल लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को लगातार शेयर कर रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब किसी स्टार का हमशक्ल वायरल हुआ हो. लेकिन क्रिकेट की दुनिया के बड़े नाम से मिलता-जुलता चेहरा देखना फैंस के लिए किसी मजेदार सरप्राइज से कम नहीं है.
ये भी पढ़ें-
बहू सानिया और परिवार संग सचिन तेंदुलकर ने प्लान की फैमिली ट्रिप, ये खास शख्स नहीं आया नजर

