10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बहू सानिया और परिवार संग सचिन तेंदुलकर ने प्लान की फैमिली ट्रिप, ये खास शख्स नहीं आया नजर

Sachin Tendulkar Family Trip: सचिन तेंदुलकर अपनी फैमिली संग मध्य प्रदेश के महेश्वर पहुंचे. नर्मदा में बोटिंग और अहिल्या फोर्ट की सैर की. पत्नी अंजली, सारा और अर्जुन की मंगेतर सानिया चंडोक भी नजर आईं, अर्जुन शामिल नहीं हुए.

भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)इन दिनों अपने परिवार के साथ मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक शहर महेश्वर की सैर पर पहुंचे. उन्होंने इस यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिनमें उनकी पत्नी अंजली तेंदुलकर (Anjali Tendulkar), बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar), मां एन्नाबेल मेहता और बेटे अर्जुन (Arjun Tendulkar) की मंगेतर सानिया चंडोक (Saaniya Chandhok) भी नजर आ रही हैं. हालांकि, इस फैमिली ट्रिप में अर्जुन तेंदुलकर शामिल नहीं हो पाए. सचिन ने महेश्वर की सुंदरता और मध्य प्रदेश की संस्कृति की जमकर तारीफ की.

नर्मदा में बोटिंग और अहिल्या फोर्ट की सैर

सचिन तेंदुलकर ने अपनी यात्रा के दौरान नर्मदा नदी में बोटिंग का आनंद लिया. साथ ही उन्होंने ऐतिहासिक अहिल्या फोर्ट का भ्रमण भी किया. तस्वीरों में सचिन और उनका परिवार महेश्वर की शांति और विरासत का अनुभव करते हुए नजर आया. सचिन ने इस यात्रा को बेहद खास बताया और लिखा कि, “महेश्वर, वो जगह है जो यह दर्शाती है कि मध्य प्रदेश को ‘भारत का दिल’ क्यों कहा जाता है.”

Sachin Tendulkar In Maheshwar
सचिन तेंदुलकर, फोटो- instagram/@sachin tendulkar

संस्कृति और आतिथ्य से प्रभावित हुए सचिन

अपनी पोस्ट में सचिन ने महेश्वर और मध्य प्रदेश की संस्कृति, इतिहास और आतिथ्य की खुलकर सराहना की. उन्होंने कहा कि यहां आने से उन्हें भारतीय परंपरा और विरासत का गहरा अनुभव हुआ. क्रिकेट के मैदान पर अपनी महानता दिखा चुके सचिन का यह भाव बताता है कि भारतीय धरोहरों से उनका लगाव कितना गहरा है.

शादी से पहले परिवार संग घूम रहीं सानिया चंडोक

इस ट्रिप की तस्वीरों में अर्जुन तेंदुलकर की मंगेतर सानिया चंडोक भी नजर आईं. उनकी मौजूदगी ने एक बार फिर इस रिश्ते को पक्का कर दिया है. सानिया पहले भी कई फैमिली फंक्शन, जैसे सारा तेंदुलकर की एकेडमी ओपनिंग और सचिन की मां के जन्मदिन समारोह में नजर आ चुकी हैं. अब फैमिली ट्रिप पर उनका होना इस बात का संकेत है कि वे जल्द ही तेंदुलकर परिवार की बहू बनने जा रही हैं.

अर्जुन तेंदुलकर रहे नदारद

जहां पूरी फैमिली ने महेश्वर ट्रिप का आनंद लिया, वहीं अर्जुन तेंदुलकर इसमें नजर नहीं आए. माना जा रहा है कि क्रिकेट से जुड़े अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण अर्जुन इस यात्रा में शामिल नहीं हो पाए. हालांकि, उनकी गैरमौजूदगी के बावजूद सानिया की उपस्थिति ने फैमिली फोटो को खास बना दिया.

ये भी पढ़ें-

लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका-इंग्लैंड ने रचा इतिहास, टेंबा बावुमा की टीम ने 27 साल बाद पहली बार किया ये कारनामा

गणपति का आशीर्वाद लेने पहुंचे रोहित शर्मा, तो पीछे से लगने लगे नारे, तूफान की तरह वायरल हुआ वीडियो

मां के देश से खेलने के लिए रिटायरमेंट से लौटे रॉस टेलर, 41 की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में हुई वापसी

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel