13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हार्दिक का नया लुक देख हैरान रह जाएंगे आप, Asia Cup से पहले ये क्या कर बैठे पांड्या, फैंस के बीच चर्चा तेज

Hardik Pandya New Look Surprise Everyone: एशिया कप 2025 से पहले हार्दिक पांड्या का नया हेयरस्टाइल सोशल मीडिया पर छाया. टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई से भिड़ेगी. पांड्या 100 छक्कों का रिकॉर्ड बनाने के भी बेहद करीब.

Hardik Pandya New Look Surprise Everyone: एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और टीम इंडिया भी अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. 9 सितंबर से शुरू होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 10 सितंबर को दुबई में यूएई की टीम से होगा. टीम इंडिया पहले ही दुबई पहुंच चुकी है और 5 सितंबर से आईसीसी अकेडमी में खिलाड़ियों का अभ्यास सत्र शुरू हो जाएगा. वहीं, टूर्नामेंट से ठीक पहले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने नए लुक से फैंस को सरप्राइज दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं.

नया हेयरस्टाइल बना चर्चा का विषय

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हमेशा ही अपने फैशनेबल लुक और स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. इस बार उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी नई तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें उनका हेयरस्टाइल सबसे ज्यादा चर्चा में है. हार्दिक ने अपने बालों को सैंडी ब्लॉन्ड कलर में डाई कराया है. फैंस को उनका यह नया लुक बेहद अलग और आकर्षक लग रहा है, हालांकि पहली नजर में कई लोग उन्हें पहचानने में भी चूक गए. पांड्या ने इस लुक में कई पोज देते हुए फोटो पोस्ट कीं, जो अब वायरल हो चुकी हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93)

लंबे समय बाद मैदान पर वापसी

हार्दिक पांड्या ने काफी समय बाद मैदान पर वापसी की तैयारी पूरी कर ली है. उन्होंने आखिरी बार इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. उसके बाद से वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थे. एशिया कप 2025 उनके लिए अपनी फिटनेस और प्रदर्शन साबित करने का बड़ा मौका होगा. टीम में उनकी ऑलराउंड भूमिका काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि वे गेंदबाजी में अपने 4 ओवर पूरे करके कप्तान के लिए विकल्प बढ़ाते हैं और बल्लेबाजी में टीम को फिनिशिंग टच देने का जिम्मा उठाते हैं.

टीम इंडिया के लिए हार्दिक की अहम भूमिका

टी20 प्रारूप में हार्दिक पांड्या का योगदान हमेशा से ही खास रहा है. एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में उनसे हर कोई बड़े प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है. उनकी बल्लेबाजी क्षमता टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकालने में कारगर रहती है, जबकि उनकी तेज गेंदबाजी पावरप्ले और डेथ ओवर्स दोनों में टीम को मजबूती देती है. कप्तान रोहित शर्मा और कोच के लिए हार्दिक का फॉर्म टूर्नामेंट के नतीजों पर सीधा असर डाल सकता है.

रिकॉर्ड के करीब हार्दिक पांड्या

इस बार एशिया कप में हार्दिक के पास एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का भी सुनहरा मौका रहेगा. वह टी20 इंटरनेशनल में 100 छक्के पूरे करने से सिर्फ 5 सिक्स दूर हैं. अगर हार्दिक यह उपलब्धि हासिल करते हैं तो वे भारत की ओर से ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे. इससे पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव यह कारनामा कर चुके हैं. ऐसे में फैंस की निगाहें न केवल उनके नए लुक पर बल्कि मैदान पर उनके प्रदर्शन और इस उपलब्धि पर भी टिकी रहेंगी.

ये भी पढ़ें-

बहू सानिया और परिवार संग सचिन तेंदुलकर ने प्लान की फैमिली ट्रिप, ये खास शख्स नहीं आया नजर

गणपति का आशीर्वाद लेने पहुंचे रोहित शर्मा, तो पीछे से लगने लगे नारे, तूफान की तरह वायरल हुआ वीडियो

मां के देश से खेलने के लिए रिटायरमेंट से लौटे रॉस टेलर, 41 की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में हुई वापसी

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel