21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICC ODI Rankings: पाकिस्तान को नुकसान, साउथ अफ्रीका की बड़ी छलांग, भारत की बदशाहत कायम

ICC ODI Rankings: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 2-0 से हराकर 1998 के बाद पहली बार ODI सीरीज जीती. ICC रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंचा, पाकिस्तान एक पायदान नीचे छठे पर गया.

ICC ODI Rankings: इंग्लैंड दौरे पर गई साउथ अफ्रीकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. इस जीत के साथ न केवल उन्होंने 1998 के बाद इंग्लैंड में पहली बार ODI सीरीज जीती, बल्कि ICC ODI टीम रैंकिंग में भी महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए 5वें स्थान पर अपनी जगह बना ली है. दूसरी ओर, पाकिस्तान को रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है और वह एक पायदान नीचे खिसक गया है. भारत फिलहाल नंबर-1 टीम बना हुआ है.

सीरीज जीतकर साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास

साउथ अफ्रीका ने 2 सितंबर को लीड्स में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीज की शुरुआत शानदार तरीके से की. इसके बाद 4 सितंबर को लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे मैच में उन्होंने 5 रन से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर कब्जा जमा लिया. यह जीत कई मायनों में ऐतिहासिक रही. दरअसल, यह इंग्लैंड के खिलाफ साल 2000 के बाद दूसरी सबसे करीबी जीत रही, जब साउथ अफ्रीका ने केपटाउन में सिर्फ 1 रन से मुकाबला जीता था. साथ ही, यह इंग्लैंड में 1998 के बाद उनकी पहली ODI सीरीज जीत है.

Eng Vs Sa: 1St Odi Match Keshav Maharaj And Harry Brook
केशव महाराज और हैरी ब्रूक, फोटो- सोशल मीडिया

साउथ अफ्रीका 5वें स्थान पर पहुंचा

इस सीरीज में लगातार दो जीत के बाद साउथ अफ्रीकी टीम ने ICC की ODI रैंकिंग में भी बड़ी छलांग लगाई है. सीरीज शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका की रेटिंग 98 थी, जो पहले मैच के बाद बढ़कर 100 हो गई. दूसरे मैच की जीत के बाद यह रेटिंग 101 तक पहुंच गई. इससे उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ और वे पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए 5वें स्थान पर पहुंच गए.

रैंकिंग में पाकिस्तान को नुकसान

जहां साउथ अफ्रीका को जीत का फायदा मिला, वहीं पाकिस्तान को इसका नुकसान उठाना पड़ा है. पहले दोनों टीमों की रेटिंग 100 थी, लेकिन साउथ अफ्रीका की लगातार जीत के चलते पाकिस्तान की टीम छठे स्थान पर खिसक गई. यह उनके लिए आने वाले विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों से पहले चिंता की बात हो सकती है.

भारत बना नंबर-1

अगर टॉप-10 टीमों की बात करें, तो भारत 124 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर कायम है. इसके बाद न्यूजीलैंड दूसरे, ऑस्ट्रेलिया तीसरे और श्रीलंका चौथे स्थान पर हैं. साउथ अफ्रीका अब 5वें और पाकिस्तान 6वें स्थान पर पहुंच चुके हैं. अफगानिस्तान सातवें, इंग्लैंड आठवें और वेस्टइंडीज नौवें स्थान पर हैं. बांग्लादेश की टीम 10वें और आखिरी स्थान पर बनी हुई है, जो उनके हालिया प्रदर्शन पर सवाल खड़े करता है.

ये भी पढ़ें-

मेले में मिला स्टॉर्क का हमशक्ल, वीडियो हुआ वायरल, यूजर बोले- मिशो से मंगाया है क्या?

हार्दिक का नया लुक देख हैरान रह जाएंगे आप, Asia Cup से पहले ये क्या कर बैठे पांड्या, फैंस के बीच चर्चा तेज

बहू सानिया और परिवार संग सचिन तेंदुलकर ने प्लान की फैमिली ट्रिप, ये खास शख्स नहीं आया नजर

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel