19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवाओं में PM Modi ने भरी हुंकार, राष्ट्रीय खेल नीति से भारतीय खेलों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा

PM Modi On National Sports Administration Bill: स्वतंत्रता दिवस पर लालकिला से PM मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय खेल नीति (NSP) से दूर-दराज के स्कूलों से लेकर ओलंपिक स्तर तक खेलों का विकास होगा. खेलों को करियर विकल्प मानने की सोच में बदलाव का स्वागत किया और मोटापे के खिलाफ जंग में तेल का सेवन कम करने की अपील की.

PM Modi On National Sports Policy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए खेलों को भारत के विकास सफर का अहम हिस्सा बताया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल नीति (NSP) से देश के दूर-दराज के स्कूलों से लेकर ओलंपिक स्तर तक खेलों का विकास सुनिश्चित होगा. पीएम ने इस बदलाव को एक सकारात्मक संकेत बताते हुए कहा कि अब भारतीय परिवारों में खेलों की जगह बन रही है और माता-पिता बच्चों को खेलों में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.

खेलों को करियर में बड़ा बदलाव

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि एक समय था जब खेलों को करियर के रूप में नहीं देखा जाता था और बच्चों को खेलने पर माता-पिता की डांट पड़ती थी. लेकिन आज हालात बदल गए हैं और माता-पिता बच्चों की खेलों में रुचि देखकर खुश होते हैं. उन्होंने कहा कि यह बदलाव भारत के भविष्य के लिए शुभ संकेत है.

Pm Modi Red Fort Speech
Pm modi red fort speech

प्रधानमंत्री ने कहा, “खेल विकास का महत्वपूर्ण पहलू है. हम ऐसा इकोसिस्टम तैयार करेंगे जिसमें कोचिंग, फिटनेस और बुनियादी ढांचे की सुविधा देश के कोने-कोने तक पहुंचे.” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय खेल नीति को कई दशक बाद लागू किया गया है और यह बदलाव खेल प्रशासन में पारदर्शिता, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, निष्पक्षता और नैतिक आचरण को बढ़ावा देगा.

राष्ट्रीय खेल नीति को एक जुलाई को कैबिनेट की मंजूरी के बाद लागू किया गया. इसमें त्वरित कार्रवाई और समस्याओं के समाधान के लिए राष्ट्रीय एजेंसियों और अंतर-मंत्रालय समितियों के गठन का प्रावधान है. इसके अलावा, वित्तीय सहयोग के लिए नवाचारपूर्ण पहलें जैसे ‘एक एथलीट गोद लें’, ‘एक ज़िला गोद लें’, ‘एक स्थल गोद लें’, ‘एक कॉर्पोरेट-एक खेल’ और ‘एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम-एक राज्य’ जैसी योजनाएं शामिल हैं.

खेल नीति के लागू होने के कुछ ही सप्ताह बाद, खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने वर्षों से लंबित राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक संसद में पास कराया. यह विधेयक राष्ट्रीय खेल महासंघों के लिए सख्त नियामक ढांचा और स्पष्ट विवाद समाधान प्रणाली उपलब्ध कराता है.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत का अब तक ओलंपिक प्रदर्शन औसत रहा है, और टोक्यो ओलंपिक 2021 में एक स्वर्ण समेत सात पदक भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उन्होंने उम्मीद जताई कि नई नीतियां और ढांचा भारत को खेलों में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे.

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने फिटनेस को खेल संस्कृति का अहम हिस्सा बताते हुए मोटापे पर चिंता जताई. उन्होंने कहा, “जब मैं फिटनेस की बात करता हूं तो मैं मोटापे के बारे में भी बात करना चाहता हूं. अनुमान है कि भविष्य में हर तीसरा व्यक्ति मोटापे का शिकार होगा.” उन्होंने तेल के अत्यधिक उपयोग को कम करने की अपील की ताकि देश मोटापे के खिलाफ जंग जीत सके.

प्रधानमंत्री का यह संदेश साफ करता है कि आने वाले समय में भारत में खेल केवल मनोरंजन या शौक नहीं रहेंगे, बल्कि शिक्षा, फिटनेस और राष्ट्रीय गर्व का अभिन्न हिस्सा बनेंगे.

ये भी पढ़ें-

‘…सबसे महंगे बिकेंगे’, IPL 2026 की ऑक्शन को लेकर आकाश चोपड़ा की बड़ी भविष्यवाणी

सहवाग ने लिखा गीत, शिखर धवन को आई हार्टबीट की याद, जानें 15 अगस्त पर सचिन और रोहित ने क्या बोले

‘धोनी ने मुझे टीम से बाहर कर दिया, फिर रिटायरमेंट…’ सहवाग का धमाकेदार खुलासा

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel