16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहवाग ने लिखा गीत, शिखर धवन को आई हार्टबीट की याद, जानें 15 अगस्त पर सचिन और रोहित ने क्या बोले

Cricketers Wishes on 15th August Independence Day : 79वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने लाल किले से तिरंगा फहराया और संदेश दिया. वहीं सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, मिताली राज समेत क्रिकेटर्स ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.

Cricketers Wishes on 15th August Independence Day : भारत आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. 1947 में अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त हुए देश की बुलंद आवाज को और भी ऊंची करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया और देश के नाम संदेश दिया. राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विकसित भारत के संकल्प को दोहराया. जब राष्ट्र ही हर्षोल्लास में डूबा हो, तो क्रिकेटर्स कैसे पीछे रह सकते हैं. भारत के लगभग सभी खिलाड़ियों ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. सचिन तेंदुलकर से लेकर वीरेंद्र सहवाग और मिताली राज तक सभी ने अपना भावनाएं व्यक्त कीं.

देखें सभी खिलाड़ियों की प्रतिक्रियाएं-

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, “हैप्पी इंडिपेंडेंस डे! जय हिंद!”

जय शाह

आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने भारत के उज्ज्वल और शांतिपूर्ण भविष्य की कामना करते हुए एक्स पर लिखा, “इस इंडिपेंडेंस डे पर, उन नायकों को याद करें जिन्होंने हमें स्वतंत्रता दिलाई. जब हम तिरंगा फहराएं, तो वे हमें प्रेरित करें कि हम मिलकर राष्ट्र के उज्ज्वल और शांतिपूर्ण भविष्य के लिए कार्य करें.”

वीरेंद्र सहवाग

पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने एक्स पर एक छोटी कविता साझा की, “कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान के सम्मान का है. हैप्पी इंडिपेंडेंस डे.”

रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव

भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर तिरंगा लिए अपनी तस्वीर साझा की. वहीं, टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हैप्पी इंडिपेंडेंस डे, इंडिया. हम हमेशा आपके लिए जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं.”

मिथाली राज

भारतीय महिला टीम की दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज ने एक्स पर शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “इस वर्ष ने एक राष्ट्र के रूप में हमारी दृढ़ता की परीक्षा ली. सीमाओं पर चुनौतियों से लेकर भीतर के संघर्षों तक. फिर भी, हमारा जज्बा अटूट है, जैसे उन वीर सपूतों का था. इस स्वतंत्रता दिवस पर, उनके बलिदानों का सम्मान करते हुए, एकजुट रहें, और अधिक मेहनत करें, और एक ऐसे भारत का निर्माण करें जो सभी के लिए मजबूत, न्यायपूर्ण और समृद्ध हो. हैप्पी इंडिपेंडेंस डे! जय हिंद.”

शिखर धवन

आजदी के 79 साल, अनगिनत कुर्बानियाँ और एक अखंड धड़कन. मेरा भारत, मेरी शान. इस धरती का बेटा होने पर गर्व है. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ! भारत माता की जय!

लाल किले पर ध्वजारोहण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी के राजघाट पर जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस समारोह की थीम ‘नया भारत’ है, जो सरकार के 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को दर्शाती है. लाल किले पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने किया. प्रधानमंत्री को नेशनल फ्लैग गार्ड, भारतीय वायुसेना, थलसेना, नौसेना और दिल्ली पुलिस के कुल 128 जवानों ने औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इंटर-सर्विस गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व विंग कमांडर अरुण नागर ने किया. 

ये भी पढ़ें:-

‘स्कूल से लेकर ओलंपिक तक…’, लाल किले से पीएम मोदी का बड़ा बयान, स्पोर्ट्स पर युवाओं को दिया ये संदेश

‘मेरा देश, मेरी पहचान, मेरी जिंदगी!’ स्वतंत्रता दिवस पर गंभीर, पठान, लक्ष्मण से लेकर हार्दिक ने दिया ये संदेश

डेवाल्ड ब्रेविस पर CSK ने लूप होल का उठाया फायदा? अश्विन के खुलासे के बाद आकाश चोपड़ा ने समझाया

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel