Akash Chopra on CSK Advantage Loophole for Dewald Brevis: चेन्नई सुपर किंग्स का सीजन आईपीएल 2025 में बहुत ही साधारण चल रहा था. टीम के बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे थे और कई खिलाड़ी चोटिल हो गए थे. ऐसे में टीम को रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों की जरूरत थी, ताकि वे या तो सीजन में वापसी कर सकें या अगले सीजन की तैयारी कर सकें. इसी दौरान डेवाल्ड ब्रेविस टीम में शामिल हुए और आते ही छा गए. उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी और बाउंड्री पर कमाल के कैच से सभी को प्रभावित किया. रविचंद्रन अश्विन ने एक खुलासा किया है कि डेवाल्ड ब्रेविस ने ज्यादा पैसों की मांग की थी. इस पर यह सवाल खड़ा होता है कि क्या किसी खिलाड़ी को आधिकारिक तौर पर जितनी राशि मिलनी चाहिए, उससे ज्यादा पैसे देने का कोई प्रावधान है? अगर ऐसा होता है तो क्या ऑक्शन के सैलरी पर्स की लिमिट को तोड़ा जा सकता है? क्या कोई लूपहोल है, जिसे अश्विन ने उजागर किया है? आकाश चोपड़ा ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी.
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि पहले नियम यह था कि 12वें मैच से पहले अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है या अनुपलब्ध हो जाता है, तो आप उसकी जगह रिप्लेसमेंट ले सकते हैं. लेकिन आप किसी को भी नहीं ले सकते, इसके लिए एक रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल (RAPP) है. आप उसी पूल से खिलाड़ी चुन सकते हैं. हालांकि, बाद में इस 12वें मैच वाले नियम में थोड़ी ढील दी गई, क्योंकि आईपीएल में देरी हुई थी. अब रिप्लेसमेंट कभी भी लिया जा सकता है, लेकिन 12वें मैच के बाद लिए गए रिप्लेसमेंट को आप अगले साल रिटेन नहीं कर सकते.
आकाश ने आगे बताया कि नियम यह भी है कि अगर आपने 12वें मैच से पहले किसी को रिप्लेस किया है, तो आप अगले साल चोटिल खिलाड़ी और रिप्लेसमेंट दोनों को रख सकते हैं, बशर्ते आप पर्स लिमिट को बनाए रखें. उदाहरण के लिए, रुतुराज गायकवाड़ और डेवोल्ड ब्रेविस दोनों टीम में रह सकते हैं. जॉनी बेयरस्टो को मुंबई इंडियंस रिटेन नहीं कर पाएगी क्योंकि वह बाद में आए थे, लेकिन डेवोल्ड ब्रेविस को रिटेन करने की जरूरत नहीं है.
रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल कैसे काम करता है
उन्होंने रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल (रैप-RAPP) पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि ऑक्शन में 400-500 लोगों के नाम जाते हैं. कुछ बिकते हैं, कुछ अनसोल्ड रहते हैं. अगर आप अनसोल्ड हैं और आपका नाम रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल में है, तो आप वहां से चुने जा सकते हैं. खिलाड़ी के पास यह विकल्प होता है कि वह अपना नाम इस लिस्ट से हटा ले, लेकिन अधिकतर लोग ऐसा नहीं करते. अगर आपने एक बार नाम रजिस्टर कर दिया तो आप रैप का हिस्सा बन जाते हैं. सभी टीमों का इस पूल में मौजूद खिलाड़ियों पर बराबर का हक है.
सीएसके ने कैसे लूप होल का फायदा उठाया
अब पैसों की बात. मुस्तफिजुर रहमान के समय भी यह बात हुई थी कि उन्हें ज्यादा पैसे मिलेंगे, पर ऐसा नहीं होता. खिलाड़ी की कुल सैलरी को प्रो-राटा के आधार पर दिया जाता है. यह उसके बेस प्राइस से कम नहीं हो सकती और जिस खिलाड़ी को रिप्लेस किया गया है, उसकी सैलरी से ज्यादा नहीं हो सकती. जैसे, डेवोल्ड ब्रेविस के केस में उन्हें 75 लाख से कम नहीं मिल सकते थे और जिस खिलाड़ी को उन्होंने रिप्लेस किया था, गुर्जरनीत, जिनकी सैलरी 2.2 करोड़ थी, उससे ज्यादा नहीं मिल सकते थे. यानी उन्हें 2.2 करोड़ का प्रो-राटा के हिसाब से 1.1 करोड़ तक मिल सकता था, उससे ज्यादा नहीं.
अश्विन का कहना है कि खिलाड़ी ज्यादा पैसे मांगते हैं और चेन्नई सुपर किंग्स मान भी गई. खिलाड़ी जानते हैं कि अगर वे अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो अगले साल मिनी ऑक्शन में उनका प्राइस बढ़ सकता है. डेवोल्ड ब्रेविस भी शायद घर पर बैठे थे और जब फोन आया तो उन्होंने कहा कि मैं उपलब्ध नहीं हूं, जब तक मुझे ज्यादा पैसे नहीं मिलते. यह एक तरह का लूपहोल है.
अगर टीम ने उन्हें 5 करोड़ दिए तो उन्होंने पर्स की लिमिट को पार कर दिया. क्योंकि पर्स में 110 करोड़ ही थे. कुछ पैसे गुर्जरनीत को भी देने थे, बाकी ब्रेविस को. लेकिन अगर टीम उससे ज्यादा देती है, तो इसका मतलब है कि उसने लूपहोल का फायदा उठाया है. यह भी हो सकता है कि टीम्स इस तरह के खिलाड़ी को अगले साल के लिए एक निवेश के रूप में देख रही हों.
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि यह एक बड़ा मुद्दा है. यह भी हो सकता है कि दूसरी टीमें भी ऐसा करती हों. ट्रेड में भी ऐसा ही होता है, जहां खिलाड़ी के पर्स के फीस के ऊपर ज्यादा पैसे दे दिए जाते हैं, जिससे ऑक्शन के पर्स पर असर नहीं पड़ता. हो सकता है बीसीसीआई गवर्निंग काउंसिल इस मामले को देखेगी.
ब्रेविस का प्रदर्शन और सीएसके का IPL 2025 सफर
ब्रेविस को चेन्नई ने 2.2 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया था. आईपीएल 2025 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 18 अप्रैल को ब्रेविस को टीम में शामिल किया. उस समय सीएसके बल्लेबाजी क्रम को लेकर जूझ रही थी और नए खिलाड़ियों की जरूरत थी. आयुष म्हात्रे के साथ ब्रेविस को रिप्लेसमेंट के तौर पर मौका मिला, लेकिन जब ब्रेविस आए तब जाकर सीएसके थोड़ा रंग में लौटी. उन्होंने 6 मैचों में 225 रन ठोके, 2 अर्धशतक जमाए और 180 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए असरदार प्रदर्शन किया. हालांकि चेन्नई की सफर आईपीएल 2025 में काफी निराशाजनक रहा. वह इस लीग के इतिहास में पहली बार 10वें स्थान पर रही.
ये भी पढ़ें:-
मौजूदा समय में सूर्यकुमार नहीं बल्कि ये है का दुनिया का बेस्ट फिनिशर, आकाश चोपड़ा ने बताया
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का इस दिन होगा ऐलान, कप्तान पर भी मुहर लगी!
वेस्टइंडीज से सीरीज हार पर बौखलाए शोएब अख्तर, पाकिस्तानी कोच को लेकर बोले- उसकी काबिलियत क्या है?

