Shoaib Akhtar on Mike Hesson : पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे में 202 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम, तारौबा में खेले गए इस मुकाबले में शाई होप एंड कंपनी द्वारा दिए गए 295 रन के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तानी टीम महज 92 रन पर सिमट गई (WI vs PAK). सीरीज के निर्णायक मुकाबले में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने जमकर आलोचना की, वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम के मुख्य कोच माइक हेसन पर भी निशाना साधा.
शोएब अख्तर के मुताबिक हेसन एक अच्छे टी20 कोच हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि वनडे के लिए उनके पास कौन-सी खासियत है. क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत में अख्तर ने कहा, “माइक हेसन एक अच्छे टी20 कोच हैं, लेकिन मुझे नहीं पता कि वनडे के लिए उनके पास क्या काबिलियत हैं. इस फॉर्मेट में अगर आप क्वालिटी खिलाड़ी नहीं खिलाएंगे तो यही नतीजा होगा.” उन्होंने आगे कहा, “जब तक आप स्थापित ऑलराउंडर, बल्लेबाज, गेंदबाज और स्पिनर को मौका नहीं देंगे, तब तक आप पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाएंगे. इस फॉर्मेट में सिर्फ किसी तरह टिकने से काम नहीं चलेगा.”
पाकिस्तान के लिए 163 वनडे मैचों में 247 विकेट लेने वाले शोएब ने कहा, “ये खिलाड़ियों की नहीं, बल्कि खराब नीतियों का नतीजा है. आपके खिलाड़ी हमेशा सीमर-फ्रेंडली पिचों पर एक्सपोज होंगे. अब इस रीबिल्डिंग प्रोसेस को नया नाम दे दिया गया है, कॉम्बिनेशन बनाना.” उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “शुक्र करो कि यहां पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क नहीं थे. जहां भी ऐसी कंडीशंस होंगी, हमारे खिलाड़ी बेनकाब होंगे.”
तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप (95 गेंदों पर 120 रन) ने शतकीय पारी खेली, उन्होंने अपने करियर का 18वां और कप्तान के तौर पर पांचवां शतक लगाया, जिसके साथ उन्होंने ब्रायन लारा की बराबरी की. इसी मैच में 23 वर्षीय तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने 7.2 ओवर में 18 रन देकर 6 विकेट झटके. वह वेस्टइंडीज के पहले और दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में छह विकेट लिए. उनसे पहले श्रीलंका के थिसारा परेरा और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन ये कारनामा कर चुके हैं.
इस सीरीज में जीत के साथ 50 साल बाद पहली बार वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को वनडे में 200+ रन के अंतर से हराया. इसके साथ ही, 34 साल में वेस्टइंडीज ने मेन इन ग्रीन के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती. आखिरी बार 1991 में पाकिस्तान में वेस्टइंडीज ने सीरीज जीती थी.
ये भी पढ़ें:-
क्रिकेट जगत से आई बुरी खबर, 138 विकेट और 2000+ रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी का हुआ निधन
क्यों रोहित और विराट को अभी वनडे से रिटायर नहीं होना चाहिए, सुरेश रैना ने बताई बड़ी वजह
LSG के उपकप्तान-MI के कैप्टन निकोलस पूरन को मिली नई जिम्मेदारी, अब नाइट राइडर्स की संभालेंगे कमान

