21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्यों रोहित और विराट को अभी वनडे से रिटायर नहीं होना चाहिए, सुरेश रैना ने बताई बड़ी वजह

Suresh Raina on Rohit Sharma and Virat Kohli ODI Retirement : विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे संन्यास की अटकलों के बीच सुरेश रैना ने उन्हें खेल जारी रखने की अपील की है. रैना का मानना है कि उनका अनुभव, बड़े टूर्नामेंट जीतने का रिकॉर्ड और नेतृत्व क्षमता युवा खिलाड़ियों के लिए अमूल्य है, इसलिए वे भारतीय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बने रहें.

Suresh Raina on Rohit Sharma and Virat Kohli ODI Retirement : विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद वनडे क्रिकेट से भी संन्यास की अफवाहें सामने आने लगी हैं. इन कारणों में कुछ दम भी नजर आता है, क्योंकि उनकी उम्र और 2027 के विश्वकप में दूरी सबसे बड़ी वजह है. दूसरा बड़ा कारण वनडे सीरीज की कमी. रोहित और विराट ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से कोई भी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है. हालांकि सुरेश रैना ने विराट कोहली और रोहित शर्मा से भारत के लिए वनडे खेलना जारी रखने की अपील की है, ताकि वे युवा पीढ़ी की मदद कर सकें. उनका मानना है कि इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों को भारतीय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बने रहना चाहिए, क्योंकि उनके पास बड़े टूर्नामेंट जीतने का अनुभव और तेज-तर्रार नेतृत्व की क्षमता है.

रैना ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट से कहा, “रोहित और विराट का अनुभव बहुत अहम है. सीनियर्स का जूनियर्स के साथ जुड़ा रहना जरूरी है. शुभमन गिल ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उसे विराट और रोहित जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है, वर्ल्ड कप जीते हैं. विराट ने पिछला आईपीएल भी जीता. अपने करियर के दौरान जो तेज-तर्रार नेतृत्व उन्होंने दिखाया है, उसके लिए उनका ड्रेसिंग रूम में होना जरूरी है.”

रोहित और कोहली के भविष्य को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. भले ही दोनों ने सार्वजनिक तौर पर अफ्रीका में होने वाले 2027 वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा जाहिर की हो, लेकिन बीसीसीआई का रुख स्पष्ट नहीं है. 2027 वर्ल्ड कप के समय रोहित और कोहली की उम्र क्रमशः 40 और 38 साल होगी. बीसीसीआई को यह तय करना होगा कि क्या वे अभी भी टीम में इतना योगदान दे सकते हैं कि उभरते हुए खिलाड़ियों को बाहर रखना सही होगा.

कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों से कहा है कि वे राष्ट्रीय टीम से बाहर रहने के दौरान घरेलू 50 ओवर के टूर्नामेंट, विजय हजारे ट्रॉफी में खेलें. अगर ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है. पिछली बार ऐसा सुझाव टेस्ट फॉर्मेट के लिए दिया गया था और इसके कुछ ही दिनों बाद दोनों ने मई में अपने-अपने लाल गेंद अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया था. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया सीरीज में दोनों खिलाड़ी टीम में खेलते नजर आ सकते हैं, क्योंकि विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन दिसंबर में हो सकता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया दौरा नवंबर में होगा. 

ये भी पढ़ें:-

LSG के उपकप्तान-MI के कैप्टन निकोलस पूरन को मिली नई जिम्मेदारी, अब नाइट राइडर्स की संभालेंगे कमान

‘धोनी ने मुझे टीम से बाहर कर दिया, फिर रिटायरमेंट…’ सहवाग का धमाकेदार खुलासा

यह है टीम इंडिया का उभरता हुआ सितारा, शास्त्री ने बताया नाम; आकाशदीप या यशस्वी नहीं

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel