Nicholas Saldanha: क्रिकेट जगत से एक दुखद खबर ने फैंस को गमगीन कर दिया है. महाराष्ट्र के पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर निकोलस सलदान्हा का गुरुवार (14 अगस्त) को 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. पूर्व क्रिकेटर निकोलस सलदान्हा का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया, जिससे खेल जगत में शोक की लहर फैल गई. भले ही उन्हें भारतीय टीम के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का अवसर नहीं मिला, लेकिन महाराष्ट्र के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने उन्हें महाराष्ट्र के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक बताते हुए श्रद्धांजलि दी.
23 जून 1942 को महाराष्ट्र के नासिक में जन्मे सलदान्हा दाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के गेंदबाज थे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने का उनका सपना अधूरा रह गया, लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने केवल महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए लंबा और प्रभावी करियर बनाया. ऑलराउंडर के तौर पर वे गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए अहम साबित होते थे.
57 मैचों में 138 विकेट, 2000 से ज्यादा रन
अपने फर्स्ट क्लास करियर में सलदान्हा ने महाराष्ट्र के लिए 57 मैच खेले. गेंदबाजी में उन्होंने 138 विकेट चटकाए, जिसमें 6 बार उन्होंने पारी में पांच विकेट लिए. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 6/41 रहा. बल्लेबाजी में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने 76 पारियों में 30 की औसत से 2066 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल था. उनका सर्वोच्च स्कोर 142 रन रहा. इसके अलावा वे फील्डिंग में भी भरोसेमंद थे और 42 कैच लपके.
MCA की श्रद्धांजलि
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा कि निकोलस सलदान्हा एक समर्पित, प्रतिभाशाली और प्रेरणादायक खिलाड़ी थे, जिनका राज्य के क्रिकेट में योगदान अमूल्य है. संघ ने सलदान्हा को अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बताया. महाराष्ट्र क्रिकेट संघ ने एक बयान में कहा, ‘‘निकोलस एक समर्पित और प्रतिभाशाली क्रिकेटर थे जिन्होंने महाराष्ट्र में खेल में महत्वपूर्ण योगदान दिया. वह अपने प्रभावशाली हरफनमौला प्रदर्शन और खेल भावना के लिए मशहूर थे. ’’
ये भी पढ़ें:-
क्यों रोहित और विराट को अभी वनडे से रिटायर नहीं होना चाहिए, सुरेश रैना ने बताई बड़ी वजह
LSG के उपकप्तान-MI के कैप्टन निकोलस पूरन को मिली नई जिम्मेदारी, अब नाइट राइडर्स की संभालेंगे कमान
‘धोनी ने मुझे टीम से बाहर कर दिया, फिर रिटायरमेंट…’ सहवाग का धमाकेदार खुलासा

