Aakash Chopra reveals Best Finisher in T20I : टी20 क्रिकेट में फिनिशर अलग ही तड़का लगाता है. 50 रन या 70 रन पर ढेर हुई टीम को अचानक से 150 के पार पहुंचाने वाले फिनिशर ही होते हैं. कभी एमएस धोनी को इसका सरताज माना जाता था. फिलहाल सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह जैसे धुआंधार बल्लेबाज इस लिस्ट में आते हैं, लेकिन आकाश चोपड़ा का मानना है कि टिम डेविड इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर हैं. ऑस्ट्रेलिया के मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज टिम डेविड इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक हो या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 52 गेंदों में 83 रन ठोकना हो. टिम डेविड की आतिशी बल्लेबाजी ने उन्हें पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा से बड़ी तारीफ दिलाई.
आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में कहा कि डेविड इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर हैं. उन्होंने कहा, “वो लगातार बड़ा हो रहे हैं और कैसे. पिछले पांच मैचों के आंकड़े देखिए . वो एक अलग ही लेवल पर खेल रहे हैं. जिस तरह से वो बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, कोई उन्हें पकड़ नहीं पा रहा. आरसीबी के लिए वो एक सस्ते सौदे में आए. उन्होंने आईपीएल 2025 में भी रन बनाए और टीम को जीत दिलाई. शायद वो इस समय टी20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन फिनिशर हैं. जिस तरह से वो बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और जिस निरंतरता से रन बना रहे हैं, सब कुछ उनके पक्ष में जा रहा है. टिम डेविड बिल्कुल शानदार रहे हैं.”

सिंगापुर में ऑस्ट्रेलिया के 29 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 3 करोड़ रुपये में खरीदे गए. उन्हें इस लीग में धमाकेदार प्रदर्शन (12 मैचों में 187 रन) के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिली और उन्हें इसे सिद्ध भी करके दिखाया. अब तक खेले पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में ही उन्होंने कुल 265 रन जड़ दिए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक, 2 अर्धशतक, जिसमें 15 चौके, 27 छक्के जड़े हैं. उनका स्ट्राइक रेट 212 का और औसत 88.33 का है.
अपनी पिछली चार टी20 पारियों में डेविड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 37 गेंदों में नाबाद 102 और 12 गेंदों में 30 रन बनाए, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 52 गेंदों में 83 और 24 गेंदों में 50 रन बनाए. इस साल के टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनका स्ट्राइक रेट 212.00 रहा है. 25 जुलाई को बेस्सेटेरे में खेले गए ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्होंने सिर्फ 37 गेंदों में शतक पूरा किया, जिससे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20I में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने केवल 17 गेंद पर ही चौको छक्कों से 90 रन कूटे थे.
ये भी पढ़ें:-
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का इस दिन होगा ऐलान, कप्तान पर भी मुहर लगी!
वेस्टइंडीज से सीरीज हार पर बौखलाए शोएब अख्तर, पाकिस्तानी कोच को लेकर बोले- उसकी काबिलियत क्या है?
क्रिकेट जगत से आई बुरी खबर, 138 विकेट और 2000+ रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी का हुआ निधन

