22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का इस दिन होगा ऐलान, कप्तान पर भी मुहर लगी!

Team India for Asia Cup 2025 : एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है. 10 सितंबर को भारत अपने अभियान की शुरुआत करेगा. टूर्नामेंट के 17वें सीजन के लिए टीम इंंडिया की घोषणा की डेट सामने आ गई है.

Team India for Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की घोषणा को लेकर तमाम अटकलों पर विराम लगने वाला है. इस सिलसिले में एक अहम अपडेट सामने आया है. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 9 सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के 17वें सीजन के लिए भारतीय टीम का चयन 19 अगस्त को मुंबई में होगा. इस बार एशिया कप टी20 प्रारूप में खेला जाएगा. भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को होगा. भारत के दोनों मुकाबले दुबई में शाम 7.30 बजे से खेले जाएंगे. 

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम का चयन 19 अगस्त को मुंबई में किया जाएगा. चयन समिति की बैठक के बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस बैठक में भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी मौजूद रहेंगे, जो फिलहाल बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी के बाद रिहैब कर रहे हैं और नेट्स में अभ्यास शुरू कर चुके हैं. 

सूर्यकुमार यादव बने रहेंगे टी20 कप्तान 

इससे यह भी साफ हो गया है कि सूर्यकुमार यादव ही भारत के टी20 कप्तान बने रहेंगे. इससे शुभमन गिल को टी20 कप्तान बनाए जाने की अटकलों पर विराम लग गया है. सूत्रों के अनुसार, टीम मैनेजमेंट फिलहाल सलामी जोड़ी के रूप में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा पर भरोसा बनाए रखना चाहता है. ऐसे में भारतीय टीम में शुभमन गिल की जगह भी मुश्किल ही लग रही है. वहीं इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन के बावजूद यशस्वी जायसवाल को चयनकर्ताओं ने फिलहाल टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देने की सलाह दी है, तो उनका भी टीम में चुना जाना मुश्किल ही लग रहा है. 

टूर्नामेंट का फॉर्मेट और मेजबानी 

भारत इस टूर्नामेंट का डिफेंडिंग चैंपियन है, जिसने 2023 में कोलंबो में खेले गए 50 ओवर के फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था. इस बार भारत एशिया कप का आधिकारिक मेजबान है, लेकिन पाकिस्तान से राजनीतिक तनाव के चलते आयोजन स्थल यूएई तय किया गया है. 

एशिया कप 2025 में ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान हैं, जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांगकांग को रखा गया है. चूंकि 2026 में पुरुष टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा, इसलिए इस साल का एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में होगा ताकि टीमों को तैयारी का मौका मिल सके. 

हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-4 चरण में जाएंगी, ऐसे में भारत पाकिस्तान के बीच 21 सितंबर को भी भिड़ंत होने की संभावना है. यहां से क्वालिफाई करने वाली शीर्ष दो टीमें फाइनल में भिड़ेंगी. टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें:-

वेस्टइंडीज से सीरीज हार पर बौखलाए शोएब अख्तर, पाकिस्तानी कोच को लेकर बोले- उसकी काबिलियत क्या है?

क्रिकेट जगत से आई बुरी खबर, 138 विकेट और 2000+ रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी का हुआ निधन

क्यों रोहित और विराट को अभी वनडे से रिटायर नहीं होना चाहिए, सुरेश रैना ने बताई बड़ी वजह

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel