Aakash Chopra Comment on Cameron Green: आईपीएल 2026 को लेकर चर्चा तेजी से चल रही है. एक ओर जहां कई फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों के ट्रेड को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं कुछ खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के चलते आईपीएल के अगले सत्र के लिए चर्चा का विषय बन गए हैं. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टीम से अलग होने का फैसला लिया है और IPL के अलगे सत्र में वह किसी दूसरी टीम से खेलते हुए दिख सकते हैं. लेकिन आईपीएल के अलगे सत्र में समय होने के बावजूद भी इस साल के अंत में होने वाली मिनी ऑक्शन से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरन ग्रीन को लेकर बड़ा बयान दिया है.
महंगे खिलड़ी बनेंगे ग्रीन
आकाश चोपड़ा ने टिम डेविड के ऑस्ट्रेलियाई साथी कैमरन ग्रीन के लिए भी एक बड़ा अनुमान लगाया और कहा कि पूर्व मुंबई इंडियंस और आरसीबी स्टार आईपीएल 2026 के ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते हैं. उन्होंने कहा इस साल के अंत में होने वाली ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी उनके पिछे लग सकती हैं. ग्रीन ने 2025 में ऑस्ट्रेलिया के लिए सात टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं और तीन अर्धशतकों की मदद से 249 रन बनाए हैं. वह चोट के कारण आईपीएल 2025 में नहीं खेले थे.
चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मुझे लगता है कि वह आईपीएल 2026 ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते हैं. जब से वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे हैं, उनकी बल्लेबाजी शानदार रही है. वह फिलहाल गेंदबाजी के लिए तैयार नहीं हैं, लेकिन किसी समय वो शुरू करेंगे. वह वाकई में ऑक्शन में बेशकीमती साबित हो सकते हैं. लोग इनके ऊपर बहुत पैसा उड़ाने वाले हैं.”
IPL में ग्रीन का मुंबई से बेंगलुरु का सफर
दुनिया की सबसे मशहूर टी20 लीग में से एक आईपीएल में कैमरन ग्रीन का सफर छोटा ही सही लेकिन काफी प्रभावी रहा है. साल 2023 के ऑक्शन में कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्बोंने अबतक 29 मैच खेले हैं जिसमें 41.59 के औसत से 707 रन बनाए हैं. ग्रीन ने अपने आईपीएल करियर में अभी तक एक शतक और दो फिफ्टी लगाई है.2023 में मुबंई के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले गर्ीन को आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले बेंगलुरु ने 17.50 करोड़ रुपये की ट्रेड डील में अपने साथ जोड़ लिया था. इस सीजन में बेंगलुरु को लिए उन्होंने 12 मैचों में 143.25 के स्टाइक रेट से 255 रन बनाए थे. इसके बाद 2025 के IPL सीजन से पहले चोट के लिए ग्रीन ने अपना नाम वापस ले लिया था और अब उनके प्रदर्शन को देखकर उम्मीद लगाई जा रही है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी उनको अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी.
ये भी पढ़ें-
‘स्कूल से लेकर ओलंपिक तक…’, लाल किले से पीएम मोदी का बड़ा बयान, स्पोर्ट्स पर युवाओं को दिया ये संदेश
‘धोनी ने मुझे टीम से बाहर कर दिया, फिर रिटायरमेंट…’ सहवाग का धमाकेदार खुलासा
डेवाल्ड ब्रेविस पर CSK ने लूप होल का उठाया फायदा? अश्विन के खुलासे के बाद आकाश चोपड़ा ने समझाया

