रियो दि जेनेरियो : खेल का महाकुंभ Rio Olympics 2016, कल पांच अगस्त से शुरू हो रहा है. इस महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए खिलाड़ी ब्राजील के रियो पहुंच गये हैं. कल इस महाकुंभ की शुरुआत की अधिकारिक घोषणा की जायेगी और एक रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा.ज्ञात हो कि ब्राजील पहली बार इस खेल का आयोजन कर रहा है. इस खेल प्रतियोगिता में लगभग 10 हजार प्रतिभागी भाग लेंगे. भारत ने इस बार ओलंपिक में अबतक का सबसे बड़ा दल 119 लोगों का भेजा है.
कल होगा भव्य उद्घाटन समारोह
कल रियो के माराकाना स्टेडियम में भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया जायेगा.इस स्टेडियम की क्षमता 78 हजार लोगों के बैठने की है. ब्राजील के समयानुसार रात आठ बजे से रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होगा. चूंकि ब्राजील और भारत के समय में काफी अंतर है, इसलिए भारत में यह कार्यक्रम शुक्रवार 6 अगस्त को सुबह 4.30 बजे से देखा जा सकेगा. भारत का समय वहां के समय से आठ घंटा 30 मिनट आगे है.
मशहूर फुटबॉलर पेले प्रज्ज्वलित करेंगे ‘ओलंपिक फ्लैम’
ब्राजील के मशहूर फुटबॉलर पेले उद्घाटन समारोह के दौरान ‘ओलंपिक फ्लैम’ को प्रज्ज्वलित करेंगे. उन्होंने इस मौके के लिए एक गाना "एस्पेरंका" को भी तैयार किया है.
