मुंबई : पुणेरी पल्टन ने प्रो कबड्डी लीग के चौथे सत्र में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है. प्रो कबड्डी के चौथे मैच में आज यू मुंबा पर बड़ी जीत दर्ज की. पुणेरी पल्टन ने यू मुंबा को 19 के मुकाबले 41 फ्वाइंट्स से हराया.
इस जीत के साथ पुणेरी पल्टन अंक तालिका में लगातार दूसरी जीत के साथ 10 अंक के साथ टॉप पर पहुंच गयी है. वहीं दो मैच में एक जीत के साथ यू मुंबा 5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. कल अपने अभियान की शुरुआत टूर्नामेंट के पहले मैच में पुणेरी पल्टन ने तेलुगु टाइटंस पर 28-24 की करीबी जीत के साथ की.