शिकागो : गत चैम्पियन चिली ने मौसम से प्रभावित सेमीफाइनल मुकाबले में कोलंबिया को 2-0 से शिकस्त देकर कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया, जिसमें रविवार को उसका सामना पिछले साल की तरह अर्जेंटीना से होगा. चिली ने क्वार्टरफाइनल में मेक्सिको को 7-0 से शिकस्त दी थी, उसने चार से ज्यादा घंटे में पूरे हुए इस सेमीफाइनल में शुरुआती 11 मिनट में दो गोल कर डाले.
Advertisement
कोलंबिया को हराकर चिली कोपा अमेरिका के फाइनल में
शिकागो : गत चैम्पियन चिली ने मौसम से प्रभावित सेमीफाइनल मुकाबले में कोलंबिया को 2-0 से शिकस्त देकर कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया, जिसमें रविवार को उसका सामना पिछले साल की तरह अर्जेंटीना से होगा. चिली ने क्वार्टरफाइनल में मेक्सिको को 7-0 से शिकस्त दी थी, उसने चार से ज्यादा घंटे […]
बायर लेवरकुसेन के मिडफील्डर चार्ल्स अरानगुएज ने सातवें मिनट में चिली के लिये पहला गोल किया. इसके बाद 11वें मिनट में जोस पेड्रो फुएनजालिडा ने इसे 2-0 कर दिया. लेकिन यह आक्रामक शुरुआत ज्यादा देर नहीं रह सकी क्योंकि हाफ टाइम पर मौसम के कारण मैच रुक गया.
बादल काफी तेज गरज रहे थे और शिकागो में बिजली गिरने से खेल रुक गया. हजारों दर्शकों को स्टेडियम के अंदर पनाह लेने का आदेश दिया गया, जिससे मैदान खाली हो गया. कुछ देर तक ऐसा लग रहा था कि खेल रद्द हो जायेगा और टीमों को बचे हुए 45 मिनट खेलने के लिये अगले दिन मैदान में उतरना होगा.
लेकिन मौसम खुलने के बाद मैदानी स्टाफ ने मैदान से पानी बाहर कर दिया और दो घंटे 25 मिनट की देरी के बाद दूसरा हाफ शुरू हुआ. जब खेल शुरू हुआ तो दर्शकों को काफी रोमांचक खेल देखने को मिला क्योंकि कोलंबियाई टीम मैच में वापसी के लिये लगातार आक्रमण कर रही थी और चिली की टीम तीसरे गोल की तलाश में थी.
रविवार को फाइनल खेला जायेगा जिसमें अर्जेंटीना और चिली की टीम इस बार के टूर्नामेंट में दूसरी बार एक दूसरे से भिड़ेंगी. अर्जेंटीना ने इस महीने के शुरू में ग्रुप डी के शुरुआती मैच में चिली को 2-1 से शिकस्त दी थी. पिछले साल के फाइनल में चिली ने अर्जेंटीना को पेनल्टी शूटआउट में 4-1 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement