17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से यूरो कप का आगाज, जानें कुछ खास बातें

पेरिस : यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आज आगाज हो रहा है. पहले मैच में फ्रांस और रोमानिया की टीम के बीच भिड़ंत होगी. भारतीय समयानुसार मैच आधी रात में शुरू होगी. ज्ञात हो इस टूर्नामेंट में 24 टीमें भाग ले रही हैं. * गूगल ने बनाया डूडल खास मौकों को अपने अगल ढंग से […]

पेरिस : यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आज आगाज हो रहा है. पहले मैच में फ्रांस और रोमानिया की टीम के बीच भिड़ंत होगी. भारतीय समयानुसार मैच आधी रात में शुरू होगी. ज्ञात हो इस टूर्नामेंट में 24 टीमें भाग ले रही हैं.

* गूगल ने बनाया डूडल
खास मौकों को अपने अगल ढंग से और भी खास बना देने वाला वर्ल्‍ड का सबसे पोपुलर सर्च इंजन गूगल ने यूरो कप फुटबॉल को भी याद करते हुए डूडल बनाया है. गूगल ने फ्रांस को दर्शाने के लिए अपने डूडल में एफिल टॉवर बना दिया है.
* यूरो कप में ये हैं खास बातें
1. मौजूदा यूरो कप में 24 टीमें भाग ले रही हैं. जिसे 10 शहरों में खेला जाएगा.
2. सभी 24 टीमों को 6 ग्रुप में बांटा गया है.
ग्रुप-ए – अल्बानिया, फ्रांस, रोमानिया और स्विट्जरलैंड
ग्रुप-बी – इंग्लैंड, रूस, स्लोवाकिया और वेल्स
ग्रुप-सी – आयरलैंड, पोलैंड और यूक्रेन
ग्रुप-डी – क्रोएशिया, चेक गणराज्य, तुर्की
ग्रुप-ई – बेल्जियम, इटली, आयरलैंड और स्वीडन
ग्रुप-एफ – ऑस्ट्रिया, हंगरी, आइसलैंड और पुर्तगाल
3. पिछले साल पेरिस में हुए आतंकी हमले को देखते हुए यूरो कप के सभी मैचों में सुरक्षा का खास ध्‍यान दिया जा रहा है. सुरक्षा को लेकर फ्रांस सरकार ने भी टूर्नामेंट के आयोजकों को आश्‍वस्‍त किया है.
4. 1960 में पहला यूरो कप का आयोजन किया गया था. पहले यूरो कप में मात्र चार टीमों ने हिस्‍सा लिया था. मौजूदा यूरो कप में 24 टीमें भाग ले रही हैं.
5. यूरो कप चैंपियन बनने का मौका सबसे अधिक जर्मनी और स्‍पेन को मिला. दोनों टीमों ने तीन-तीन बार यूरो कप का खिताब जीता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें