लंदन : अभिनेता विल स्मिथ और पूर्व हैवीवेट विश्व चैंपियन लेनोक्स लेविस को मोहम्मद अली के जनाजे में कफन उठाने वालों के तौर पर नामित किया गया है. तीन बार विश्व चैंपियन रहे मोहम्मद अली का अंतिम संस्कार उनके गृह नगर लुइसविले, केंचुकी में शुक्रवार को किया जाएगा जहां उनकी मृत्यु की घोषणा के बाद से ही झंडे आधे झुका दिए गए हैं.
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, अली के चचेरे भाई जान ग्रेडी, उनके भतीजे इब्न-अली मोहम्मद, पूर्व साले कोमावी अली मोहम्मद और ममेरे भाई जैन वादेल-मोहम्मद उन परिजनों में शामिल हैं जो अर्थी को कंधा देंगे. मोहम्मद अली का जनाजा, मोहम्मद अली सेंटर से गुजरते हुए केव हिल कब्रिस्तान जाएगा. 32 साल से पार्किन्सन बीमारी से लड़ते रहे अली का पिछले शुक्रवार की शाम निधन हो गया.
