17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुल्तान अजलन शाह : भारत ने कनाडा को 3-1 से हराया

इपोह (मलेशिया) : भारत ने गोल करने के कई मौके गंवाए लेकिन दूसरे हाफ में दो गोल की बदौलत 25वें सुल्तान अजलन शाह कप हाकी टूर्नामेंट में आज यहां कनाडा को 3-1 से हराने में सफल रहा. शुरुआती बढ़त बनाने के बावजूद भारत विरोधी टीम पर दबाव बनाने में विफल रहा लेकिन टीम तीन मैचों […]

इपोह (मलेशिया) : भारत ने गोल करने के कई मौके गंवाए लेकिन दूसरे हाफ में दो गोल की बदौलत 25वें सुल्तान अजलन शाह कप हाकी टूर्नामेंट में आज यहां कनाडा को 3-1 से हराने में सफल रहा. शुरुआती बढ़त बनाने के बावजूद भारत विरोधी टीम पर दबाव बनाने में विफल रहा लेकिन टीम तीन मैचों में दूसरी जीत दर्ज करने में सफल रही.

चंदन थिमैया ने तीसरे ही मिनट में भारत को बढ़त दिलाई लेकिन कीगन परेरा ने कनाडा को 23वें मिनट में बराबरी दिला दी. मध्यांतर तक स्कोर 1-1 से बराबर था. हरमनप्रीत सिंह ने इसके बाद 41वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल दागा जबकि तलविंदर सिंह ने 67वें मिनट में सरदार सिंह के पास पर गोल करके भारत की जीत सुनिश्चित की.

तीन मैचों में छह अंक के साथ भारत अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों में तीन जीत से नौ अंक के साथ शीर्ष पर है. न्यूजीलैंड चार मैचों में आठ अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. इससे पहले आज ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया जबकि न्यूजीलैंड ने जापान को 4-1 से शिकस्त दी.

कनाडा के खिलाफ आज भारतीय डिफेंस काफी दबाव में दिखा. इन दोनों ही टीमों को रियो ओलंपिक में ग्रुप बी में रखा गया है. गोलकीपर हरजोत सिंह ने बड़ी गलती करते हुए पहला पेनल्टी कार्नर गंवाया लेकिन इसके बाद उन्होंने कुछ अच्छे बचाव किए. दूसरे क्वार्टर में अंकित चिक्ते ने उनकी जगह ली. दोनों गोलकीपर ने कनाडा के चार अच्छे प्रयासों को नाकाम किया.

भारत ने तीसरे मिनट में बढ़त बनाई जब रुपिंदर पाल सिंह के लंबे पास पर एसवी सुनील ने गोलकीपर डेविड कार्टर को छकाते हुए गेंद थिमैया तक पहुंचाई जिन्होंने इसे आसानी से गोल में पहुंचा दिया. कनाडा को 13वें मिनट में पहला पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन गार्डन जान्सटन के शाट को हरजोत ने नाकाम कर दिया. हरजोत ने अगले ही मिनट में परेरा के प्रयास को भी विफल किया.

कनाडा ने 23वें मिनट में बराबरी हासिल की जब मैथ्यू सरमेंटो के लंबे पास पर परेरा ने गोलकीपर को छकाते हुए गोल किया. तलविंदर को 27वें मिनट में भारत को दोबारा बढ़त दिलाने का मौका मिला लेकिन कनाडा के गोलकीपर ने उनके प्रयास को नाकाम कर दिया.

कनाडा ने इसके बाद लगातार हमले किए. सुखी पनेसर का प्रयास गोल से कुछ दूर रहा जबकि टीम को पहले हाफ के अंतिम दो मिनट में दो पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन गोल नहीं हुए. हरमनप्रीत ने 41वें मिनट में भारत के पहले पेनल्टी कार्नर पर गोल दागकर टीम को 2-1 से आगे किया. रमनदीप को भी 45वें मिनट में गोल करने मौका मिला और उन्हें सिर्फ डिफेंडर को छकाना था लेकिन उन्होंने शाट सीधे गोलकीपर के पैड पर मार दिया. कनाडा को इसके बाद दो पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन टीम गोल नहीं कर सकी. तलविंदर ने सरदार के पास पर गोल दागकर भारत की 3-1 से जीत सुनिश्चित की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें