12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेरेना विलियम्स मियामी ओपन के तीसरे दौर में

मियामी : दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अमेरिका की ही क्रिस्टीना मैकहेल को 6.3, 5.7, 6.2 से हराकर नौवें मियामी ओपन खिताब की ओर अगला कदम रख दिया. तीन बार की गत चैम्पियन सेरेना को यह मुकाबला जीतने में दो घंटा और सात मिनट लगे. अब उसका सामना कजाखस्तान की जरीना दियास […]

मियामी : दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अमेरिका की ही क्रिस्टीना मैकहेल को 6.3, 5.7, 6.2 से हराकर नौवें मियामी ओपन खिताब की ओर अगला कदम रख दिया. तीन बार की गत चैम्पियन सेरेना को यह मुकाबला जीतने में दो घंटा और सात मिनट लगे. अब उसका सामना कजाखस्तान की जरीना दियास से होगा जिसने आस्ट्रेलिया की डारिया गावरिलोवा को 7.5, 6.3 से हराया.

दो बार की विंबलडन चैम्पियन रुस की पेत्रा क्वितोवा भी अमेरिका की इरिना फाल्कोनी को 6.1, 6.4 से हराकर तीसरे दौर में पहुंच गई. अब वह रुस की 30वीं वरीयता प्राप्त एकातेरिना मकारोवा से खेलेगी जिसने उक्रेन की लेसिया सुरेंको को 3.6, 6.4, 6.3 से हराया. ब्रिटेन की वाइल्ड कार्डधारी हीथर वाटसन ने अमेरिका की 20वीं वरीयता प्राप्त स्लोएने स्टीफेंस को 6.3, 6.0 से हराया.

अब वह बेल्जियम की यानिना विकमायेर से खेलेगी. पुरुष वर्ग में उजबेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन ने क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच को 4.6, 7.5, 7.5 से हराया. अब वह ब्रिटेन के दूसरी वरीयता प्राप्त एंडी मर्रे से खेलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें