9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल बजट में मामूली इजाफा

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज यहां संसद में पेश 2016-17 के केंद्रीय बजट में खेल मंत्रालय के लिए आवंटन में पिछले साल की तुलना में 50 करोड़ 87 लाख रुपये का मामूली इजाफा किया है. जेटली ने योजना व्यय के तहत 1400 करोड़ रुपये जबकि गैर योजना व्यय के तहत 192 […]

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज यहां संसद में पेश 2016-17 के केंद्रीय बजट में खेल मंत्रालय के लिए आवंटन में पिछले साल की तुलना में 50 करोड़ 87 लाख रुपये का मामूली इजाफा किया है.

जेटली ने योजना व्यय के तहत 1400 करोड़ रुपये जबकि गैर योजना व्यय के तहत 192 करोड़ रुपये आवंटित करते हुए कुल 1592 करोड़ रुपये खेल मंत्रालय के लिए आवंटित किए. पिछले साल कुल 1541 करोड़ 13 लाख रुपये आवंटित किए गए थे.

योजना व्यय में पिछले साल की तुलना में 10 करोड़ 82 लाख रुपये जबकि गैर योजना व्यय में 40 करोड़ 15 लाख रुपये का इजाफा किया गया है. पूर्वोत्तर के क्षेत्रों के योजना के तहत आवंटन पिछले सल के 150.23 करोड़ रुपये की तुलना में संशोधित करके 144.98 करोड़ रुपये कर दिया गया है.

राष्ट्रीय शिविरों के आयोजन की जिम्मेदारी रखने वाले भारतीय खेल प्राधिकरण को 11.91 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ इस साल 381.30 करोड़ रुपये दिए गए हैं. खेल संस्थानों को सहायता के लिए 545.90 करोड़ रुपये रखे गए हैं. युवा मामलों और एनएसएस योजना के तहत 215.70 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. पिछले साल की तुलना में इस बार भी डोपिंग रोधी गतिविधियों के लिए 12 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें