लंदन : नोवाक जोकोविच चौथी बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गये हैं. जोकोविच ने आज यहां पुरुष एकल सेमीफाइनल में सीधे सेटों में रिचर्ड गास्केट को 7-6, 6-4, 6-4 से हरा दिया और चौथी बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे.
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने लचर शुरुआत से उबरते हुए सेंटर कोर्ट पर फ्रांस के 21वें वरीय गास्केट को दो घंटे और 20 मिनट में हराया. जोकोविच ने इस दौरान 12 ऐस और 46 विनर लगाए. गत चैम्पियन जोकोविच की नजरें अब तीसरे आल इंग्लैंड खिताब और कुल नौवें ग्रैंडस्लैम खिताब पर टिकी हैं. उन्हें रविवार को होने वाले फाइनल में सात बार के चैम्पियन रोजर फेडरर और दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी एंडी मरे के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ना होगा.
जोकोविच ने पिछले साल फाइनल में फेडरर को हराया था लेकिन 2013 में मरे से हार गए थे. सर्बिया के जोकोविच ने 17वीं बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में जगह बनाने के बाद कहा, मौके को देखते हुए यह काफी अच्छा प्रदर्शन था. सेमीफाइनल हमेशा कडे होते हैं और चीजें पहले सेट में उसके पक्ष में जा सकती थी. यह टर्निंग प्वाइंट था. जोकोविच ने बायें बंधे की चोट को अधिक तवज्जो नहीं दी जिसके कारण उन्हें दो बार उपचार कराना पडा. उन्होंने कहा कि वह फाइनल के लिए तैयार हैं. जोकोविच ने पहली बार एक ही साल में विंबलडन, ऑस्ट्रेलिया और फ्रेंच ओपन फाइनल में जगह बनाई है.
सर्बिया के इस खिलाड़ी ने 2011 में भी विंबलडन का खिताब जीता था. 2015 में अब तक उन्होंने 47 मुकाबले जीते हैं जबकि इस दौरान उन्हें सिर्फ तीन मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पडा. ऑस्ट्रेलिया ओपन चैम्पियन जोकोविच अगर रविवार को जीत दर्ज करते हैं तो यह उनका साल का दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब होगा. जोकोविच का मैच देखने के लिए रायल बाक्स में थियेरी हेनरी, एलेक्स फर्ग्युसन और बयोन बर्ग जैसे सेलीब्रिटी मौजूद थे.
गास्केट ने क्वार्टर फाइनल में स्टेन वावरिंका को हराकर बढा उलटफेर किया था लेकिन वह अपने करियर में पहली बार किसी मेजर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने के अभियान में विफल रहे. गास्केट के खिलाफ जोकोविच की यह 12वीं जीत है जबकि उन्हें सिर्फ एक बार शिकस्त का सामना करना पडा है.
जोकोविच ने पहले सेट के पहले ही गेम में गास्केट की सर्विस तोड़कर अच्छी शुरुआत की लेकिन इसके बाद लय खो बैठे. सर्बिया के खिलाड़ी ने इसके बाद अपनी सर्विस गंवाई जिससे पहला सेट टाईब्रेकर में खिंचा जहां जोकोविच ने जीत दर्ज की. जोकोविच ने दूसरे सेट की शुरुआत में भी गास्केट की सर्विस तोड़ी और फिर उन्हें दूसरा सेट जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई.
इस शीर्ष वरीय ने इससे पहले दो बार कोर्ट पर ही अपने बायें कंधे का उपचार कराया. पहले सेट में गिरने के दौरान उन्हें यह चोट लगी थी. जोकोविच ने इसके बाद तीसरे सेट के तीसरे गेम में भी गास्केट की सर्विस तोड़कर आसानी से सेट और मैच अपने नाम कर लिया.