विना डेल मार : मैक्सिको को कोपा अमेरिका फुटबाल के मैच में बोलिविया जैसी कमजोर टीम ने ड्रा पर रोक दिया.कोच मिगुल हेरेरा की टीम खुशकिस्मत रही कि उसने कमजोर प्रतिद्वंद्वी को गोल नहीं गंचाया. इस ड्रा के बाद ग्रुप ए में चिली शीर्ष पर है जिसने इक्वाडोर को 2 – 0 से हराया था.
हेरेरा इस टूर्नामेंट में कमजोर टीम लेकर उतरे हैं चूंकि अपने प्रमुख खिलाडियों को उन्होंने अगले महीने अमेरिका में होने वाले गोल्ड कप के लिए बचाकर रखा है.