12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपने घर में ही हारे अवध वारियर्स

लखनउ : अपने आईकान खिलाडी पी कश्यप की अगुवाई में खिलाड़ियों के जोरदार प्रदर्शन के बलबूते बंगा बीट्स ने महत्वपूर्ण मुकाबले में अवध वारियर्स को उसके घरेलू मैदान पर 4-1. से हराकर लीग में अपनी पहली जीत हासिल की.बीबीडी एकेडमी कोर्ट में कल रात खेले गये इस मुकाबले में वारियर्स को अपनी स्टार खिलाड़ी पीवी […]

लखनउ : अपने आईकान खिलाडी पी कश्यप की अगुवाई में खिलाड़ियों के जोरदार प्रदर्शन के बलबूते बंगा बीट्स ने महत्वपूर्ण मुकाबले में अवध वारियर्स को उसके घरेलू मैदान पर 4-1. से हराकर लीग में अपनी पहली जीत हासिल की.बीबीडी एकेडमी कोर्ट में कल रात खेले गये इस मुकाबले में वारियर्स को अपनी स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु से एक बार फिर निराशा हाथ लगी. पहले मैच में पराजय के कारण पिछड़ चुके वारियर्स को दिन के दूसरे मैच में सिंधु से कमाल की उम्मीद थी लेकिन वह लगातार दूसरी बार नाकाम रही.

लीग में ऐसा पहली बार है जब किसी टीम ने 4-1 से जीत दर्ज की है.मुकाबले के पहले मैच में वारियर्स के खिलाड़ी वेंग फेंग चोंग को अपने मजबूत प्रतिद्वन्दी बीट्स के हू युन के हाथों 11-21, 20-21 से पराजित होना पड़ा. इस तरह 0-1. से पिछड़े वारियर्स को अगले मैच में सिंधु से प्रेरणादायक प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वह बीट्स की कैरोलीना मरीन से 21-16, 21-13 से परास्त हो गयीं.

पहले गेम में दुनिया की 10वें नम्बर की खिलाड़ी सिंधु ने 19वीं पायदान वाली स्पेनिश खिलाड़ी कैरोलीना को तगड़ी टक्कर दी. उस वक्त उम्मीद बंधी कि सिंधु कमाल दिखायेंगी लेकिन बंगाल की शटलर ने कई स्मैश और ड्राप शाट खेलकर बढ़त ले ली और इस गेम को 21-16 से जीत लिया.दूसरे गेम में सिंधु ने शुरुआत में जोर दिखाया लेकिन पहले ब्रेक तक स्कोर 7-4 से कैरोलीना के पक्ष में रहा. उसके बाद बीट्स की खिलाड़ी ने पावर गेम का मुजाहिरा किया जिससे सिंधु पार नहीं पा सकीं. हालांकि उन्हें अपनी कुछ गलतियों का खामियाजा भी भुगतना पड़ा और गेम 13-21 से गंवा बैठीं. इस तरह वारियर्स 0-2 से पिछड़ गये.

बीट्स के कप्तान विश्व के 14वें नम्बर के खिलाड़ी पी0कश्यप ने टीम की जीत की औपचारिकता पूरी करते हुए वारियर्स के के श्रीकांत को संघर्षपूर्ण मैंच में 20-21, 21-11, 9-11 से हराया.इस मैच में दोनों भारतीय खिलाड़ियों के बीच जोरदार बैडमिंटन देखने को मिली और दोनों ने ही विश्वस्तरीय खेल दिखाकर दर्शकों का मन मोह लिया.

शुरुआती गेम में जहां कश्यप नजदीकी अंतर से हार गये, वहीं दूसरे गेम में उन्होंने जबर्दस्त वापसी की और 21-11 से जीत दर्ज की. आखिरी गेम में भी संघर्षपूर्ण रहा लेकिन अंत में जीत कश्यप की हुई.

इसके पूर्व, पहले मैच में दुनिया के आठवें नम्बर के खिलाड़ी बीट्स के हू युन ने 13वीं पायदान के खिलाड़ी वारियर्स के वेई फेंग चोंग को 21-11, 21-20 से पराजित किया. चोंग ने पहला गेम बहुत आसानी से गंवा दिया जबकि दूसरे गेम को जीतने की उन्होंने भरसक कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके.

शून्य के मुकाबले दो मैच से पिछड़े वारियर्स को तीसरे मुकाबले में माथियस बोए और मारकिस किडो की जोड़ी ने राहत दिलायी. उन्होंने बीट्य के कास्र्टन मोगेनसन और अक्षय देवलकर की जोड़ी को लगातार गेम में 21-14, 21-19 से हराया. इस मुकाबले में वारियर्स को बस यही जीत नसीब हुई.औपचारिकता भरे आखिरी मैच में भी वारियर्स की मनीषा तथा मार्किस किडो की मिश्रित युगल जोड़ी को बंगा बीट्स के कार्सटन मोगेनसेन तथा कैरोलीना मरीन की जोड़ी ने 20-21, 21-16 और 11-8 से पराजित करके स्कोर लाइन को 4-. से अपनी टीम के पक्ष में कर दिया.

इसके पूर्व, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीबीडी एकेडमी पहुंचकर मैच देखा और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. इस मौेंके पर उन्होंने कहा कि आईबीएल के मैच लखनउ में होना बहुत गर्व की बात है और इस लीग से भारत में बैउमिंटन की लोकप्रियता में उत्तरोत्तर बढ़ोत्तरी होगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel