7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्यप हारे, यिंग ताइ ने बंगा बीट्स को बराबरी दिलाई

नयी दिल्ली: भारत के स्टार खिलाड़ी पी कश्यप आज यहां रुस के व्लादिमीर इवानोव के खिलाफ उलटफेर का शिकार हो गए लेकिन यिंग ताइ जू ने अनुभवी टाइन बाउन को हराकर इंडियन बैडमिंटन लीग में आज यहां मुंबई मास्टर्स के खिलाफ बंगा बीट्स को 1-1 से बराबरी दिला दी. पांच मैचों के इस मुकाबले में […]

नयी दिल्ली: भारत के स्टार खिलाड़ी पी कश्यप आज यहां रुस के व्लादिमीर इवानोव के खिलाफ उलटफेर का शिकार हो गए लेकिन यिंग ताइ जू ने अनुभवी टाइन बाउन को हराकर इंडियन बैडमिंटन लीग में आज यहां मुंबई मास्टर्स के खिलाफ बंगा बीट्स को 1-1 से बराबरी दिला दी.

पांच मैचों के इस मुकाबले में अभी तीन मैच और खेले जाने बाकी हैं जिसमें पुरुष युगल, पुरुष एकल और मिश्रित युगल शामिल हैं. दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ली चोंग वेई के बिना खेल रहे मुंबई मास्टर्स को रुस के व्लादिमीर इवानोव ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दुनिया के 41वें नंबर के खिलाड़ी इवानोव ने दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप को सीधे गेम में 21-18, 21-18 से हराकर उलटफेर करके मुंबई को 1-0 से आगे कर दिया लेकिन यिंग ताइ जू ने अनुभवी टाइन बाउन को हराकर 21-17, 21-18 से हराकर बंगा बीट्स को 1-1 की बराबरी दिला दी.

पहले पुरुष एकल में इवानोव के खिलाफ कश्यप ने अच्छी शुरुआत की और दोनों गेम में अंतिम लम्हों तक उन्होंने बढ़त बना रखी थी लेकिन वह धैर्य बरकरार नहीं रख पाए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा कश्यप ने काफी गलतियां भी कीं.कश्यप ने पहले गेम में 7-2 की बढ़त बनाई. इवानोव ने वापसी करते हुए 14-12 की बढ़त हासिल की. इसके बाद मुकाबला 15-15 और फिर 18-18 पर बराबर रहा. इवानोव ने हालांकि इसके बाद लगातार तीन अंक जीतकर पहला गेम अपने नाम किया.

दूसरे गेम में भी पहले गेम की कहानी दोहराई गई. कश्यप ने 7-2 की बढ़त बनाई लेकिन इवानोव ने स्कोर 18-16 कर दिया. कश्यप बराबरी हासिल करने से तीन अंक दूर थे लेकिन इवानोव ने लगातार पांच अंक जीतकर मुंबई की टीम को 1-0 से आगे कर दिया.

महिला एकल में दुनिया की आठवें की खिलाड़ी यिंग ताइ ने अधिकांश समय बाउन पर बढ़त बनाए रखी. दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी डेनमार्क की बाउन ने अपने अनुभव के दम पर वापसी की कोशिश की लेकिन उनके पास युवा विरोधी खिलाड़ी की तेजी का कोई जवाब नहीं था. अंत में दोनों की उम्र का अंतर निर्णायक रहा. बाउन 34 बरस की है जबकि ताइपे की खिलाड़ी की उम्र सिर्फ 19 बरस थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें