14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईओए का निलंबन रद्द करने के लिए निकाला जा रहा है रास्ता

नयी दिल्ली: सरकार ने आज कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को निलंबित करने के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के साथ चर्चा हुई है और आईओसी ने इस निलंबन को समाप्त करने का रास्ता निकालने का निर्णय किया है. लोकसभा में आज खेल मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि आईओसी ने 4 दिसंबर […]

नयी दिल्ली: सरकार ने आज कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को निलंबित करने के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के साथ चर्चा हुई है और आईओसी ने इस निलंबन को समाप्त करने का रास्ता निकालने का निर्णय किया है.

लोकसभा में आज खेल मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि आईओसी ने 4 दिसंबर 2012 की कार्यकारी बोर्ड की बैठक में भारतीय ओलंपिक संघ को निलंबित करने का निर्णय किया था. इस संबंध में कारण यह बताया गया कि आईओए ओलंपिक चार्टर और इसके उपबंधों का पालन करने में विफल रहा.

मंत्री ने बताया कि इस मुद्दे के समाधान निकालने के लिए उनके (जितेन्द्र सिंह) की अध्यक्षता में एक शिष्टमंडल ने 14 से 16 मई 2013 तक स्विटजरलैंड के लुसाने का दौरा किया और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रतिनिधियों के साथ इस विषय पर चर्चा की.

उन्होंने कहा, ‘‘ यह चर्चा फलदायक रही. आईओसी ने आईओए के निलंबन को समाप्त करने के लिए रास्ता निकालने का निर्णय किया है.’’ सिंह ने कहा कि आईओसी और राष्ट्रीय खेल परिसंघों के साथ चर्चा के बाद एक खाका तैयार किया गया है ताकि निलंबन को समाप्त किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें