मुंबई : एटलेटिको डि कोलकाता की तरफ से इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में विजयी गोल दागने वाले मोहम्मद रफीक अपने प्रदर्शन से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि वह मैदान पर बिताये गये इन 20 मिनटों का ताउम्र लुत्फ उठाते रहेंगे.
रफीक ने कहा, फाइनल में खेलना प्रत्येक का सपना होता है. मैं भी फाइनल में खेलना चाहता था और इसके लिये मैंने कडी मेहनत की थी तथा कोच ने इसे देखा था. वे 30:20: मिनट मेरी जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण मिनट थे. जब मुझे यह मौका दिया गया तो मैंने सोचा कि मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ करना होगा. खुदा का शुक्रिया की कि उसने मुझे मैच का नायक बनाने में मदद की.

