गुवाहाटी :इंडियन सुपर लीग के रोमांचक मैच मेंनार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी ने विवादास्पद पेनल्टी की मदद से यहां एफसी गोवा को 1-1 से बराबरी पर रोक दिया. अपने घरेलू मैदान में सात दिन में लगातार तीसरा मैच खेल रही नार्थईस्ट यूनाईटेड ने 17वें मिनट में ही बढ़त गंवा दी थी जब उसके गोलकीपर टीपी रेहेनेश ने बहुत बड़ी चूक की.
Advertisement
रोमांचक मुकाबले में नार्थईस्ट यूनाईटेड ने एफसी गोवा को 1-1 से बराबरी पर रोका
गुवाहाटी :इंडियन सुपर लीग के रोमांचक मैच मेंनार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी ने विवादास्पद पेनल्टी की मदद से यहां एफसी गोवा को 1-1 से बराबरी पर रोक दिया. अपने घरेलू मैदान में सात दिन में लगातार तीसरा मैच खेल रही नार्थईस्ट यूनाईटेड ने 17वें मिनट में ही बढ़त गंवा दी थी जब उसके गोलकीपर टीपी रेहेनेश ने […]
मेजबान टीम ने हालांकि 36वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर 1-1 से बराबरी हासिल कर ली जो बाद में निर्णायक स्कोर साबित हुआ.गोवा की टीम ने इससे पहले अपने घरेलू मैदान पर एक मैच गंवाया था जबकि एक मैच में उसने जीत दर्ज की थी.
इस ड्रा का मतलब है कि ब्राजील के दिग्गज जिको को एफसी गोवा के मैनेजर के रुप में अपनी पहली जीत के लिए और इंतजार करना पडेगा. इससे पहले टीम को 15 अक्तूबर को अपने घरेलू मैदान पर अपने पहले मैच में चेन्नईियन एफसी के हाथों 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement