कोलकाता : दिल्ली डायनामोस ने इंडियन सुपर लीग में भले ही अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ नहीं की हो लेकिन उसके मारकी खिलाडी अलेजांद्रो डेल पियरो ने कहा कि उनकी टीम रविवार को एटलेटिको डि कोलकाता के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी.
इटली के विश्व कप विजेता फुटबालर ने कहा ,‘‘ मुझे पता है कि कल का मैच कठिन होगा. कोलकाता की टीम लगातार दो मैच जीतकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत है लेकिन हम यहां जीतने आये हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ अभ्यास के बिना मैदान पर उतरना कठिन था लेकिन अब कोई दिक्कत नहीं है. कल हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.’’
डायनामोस ने दिल्ली में 14 अक्तूबर को एफसी पुणे के खिलाफ गोलरहित ड्रा खेला जिसमें 37वें मिनट में डेल पियरो सब्स्टीट्यूट के तौर पर उतरे थे. उन्होंने कहा कि वह कल शुरुआती लाइन अप में हो सकते हैं हालांकि टीम प्रबंधन ने रणनीति का खुलासा करने से इनकार किया. उन्होंने कहा ,‘‘ यह कोच तय करेंगे. हमें समझना होगा कि यह कृत्रिम टर्फ है लिहाजा शुरुआती लाइनअप वही तय करेंगे.’’