रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खेलो इंडिया युवा खेल 2020 में भाग लेने के लिए गुवाहाटी गये झारखंड के खिलाड़ियों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर क्षोभ व्यक्त करते हुए इसकी कड़ी निंदा की और साथ ही असम के मुख्यमंत्री से इस मामले पर संज्ञान लेने का आग्रह किया. सोरेन ने यहां जारी बयान में कहा, ‘खिलाड़ी देश और राज्य की धरोहर हैं. हमें इसका ध्यान रखना चाहिए.’
उन्होंने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से इस गंभीर मामले का संज्ञान लेने का आग्रह किया. झारखंड के खिलाड़ियों ने गुवाहाटी से लौटने के बाद वहां अपने साथ दुर्व्यवहार की शिकायत की थी.