27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सिंधू दूसरे दौर में जबकि साइना, प्रणीत और श्रीकांत इंडोनेशिया मास्टर्स से बाहर

जकार्ता : विश्व चैम्पियन पीवी सिंधू बुधवार को यहां जापान की अया ओहोरी पर संघर्षपूर्ण जीत के बाद इंडोनेशिया मास्टर्स 500 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गयीं जबकि गत चैम्पियन साइना नेहवाल पहले दौर में उलटफेर का सामना कर टूर्नामेंट से बाहर हो गयीं. पुरुषों के एकल वर्ग में विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदकधारी […]

जकार्ता : विश्व चैम्पियन पीवी सिंधू बुधवार को यहां जापान की अया ओहोरी पर संघर्षपूर्ण जीत के बाद इंडोनेशिया मास्टर्स 500 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गयीं जबकि गत चैम्पियन साइना नेहवाल पहले दौर में उलटफेर का सामना कर टूर्नामेंट से बाहर हो गयीं.

पुरुषों के एकल वर्ग में विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदकधारी बी साई प्रणीत, किदाम्बी श्रीकांत और सौरभ वर्मा की चुनौती भी समाप्त हो गयी. पांचवीं वरीय सिंधू ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए ओहोरी पर 14-21 21-15 21-11 से जीत दर्ज की.

सिंधू को दुनिया की 20वें नंबर की जापानी खिलाड़ी से अभी तक हुई 10 भिड़ंत में हार का सामना नहीं करना पड़ा है. ओहोरी पिछले हफ्ते भी मलेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में इस भारतीय खिलाड़ी से हार गयी थीं. अब 24 साल की भारतीय खिलाड़ी का सामना दूसरे दौर में जापान की सयाका ताकाहाशी से होगा जिन्होंने साइना को मात दी;

पिछले साल इस टूर्नामेंट को जीतने वाली साइना का खराब दौर चल रहा है, उन्हें 50 मिनट तक चले मुकाबले में ताकाहाशी से 19-21 13-21 5-21 से हार का मुंह देखना पड़ा. लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साइना पिछले हफ्ते मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल में पहुंची थी.

दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत को एक घंटे तीन मिनट तक चले मुकाबले में स्थानीय प्रबल दावेदार शेसर हिरेन रूस्तावितो से 21-18 12-21 14-21 से हार मिली. यह इस सत्र में श्रीकांत की शुरुआती दौर में लगातार दूसरी हार है. वह पिछले हफ्ते मलेशिया मास्टर्स के भी पहले दौर में बाहर हो गये थे.

प्रणीत का भी श्रीकांत की तरह मलेशिया मास्टर्स के शुरुआती दौर में सफर समाप्त हो गया था. उन्हें आठवीं वरीयता प्राप्त चीन के शि यु कि से 21-16 18-21 10-21 से पराजय मिली जबकि सौरभ को चीन के लु गुआंग जू से 21-17 15-21 10-21 से हार मिली.

मिश्रित युगल में प्रणव जेरी चोपड़ा और सिक्की रेड्डी को इयोन हवे वोन और को सुंग हुन की दक्षिण कोरियाई जोड़ी से 8-21 14-21 से हार का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें