नयी दिल्ली : चेपक स्टेडियम की तीन बंद दीर्घाओं का मसला हल नहीं होने की दशा में हैदराबाद का राजीव गांधी स्टेडियम 12 मई को इंडियन प्रीमियर लीग प्लेऑफ और फाइनल मैच के लिये स्टैंडबाय रहेगा.
तमिलनाडु क्रिकेट संघ तीन दीर्घाओं आई , जे और के के लिए स्थानीय नगर निगम से 2012 से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं ले सका है. बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, हम टीएनसीए से बात करेंगे, क्योंकि हम चेन्नई से अपने मैदान पर खेलने का अधिकार नहीं छीनना चाहते लेकिन तीन खाली दीर्घायें एक मसला है. हैदराबाद और बेंगलुरू प्लेऑफ, एलिमिनेटर और फाइनल के लिये दो स्टैंडबाय वेन्यू होंगे.
इसे भी पढ़ें…