14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#Aaogoalkare : प्रभात खबर फुटबॉल टूर्नामेंट : दानापुर और जमालपुर के बीच कल होगा महामुकाबला

पटना : प्रभात खबर इंटर बिहार फुटबॉल (आओ गोल करें) टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबलाडीआरएम दानापुर और ईआर जमालपुर के बीच शुक्रवार को खेला जायेगा. इससे पहले आज हुए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में दानापुर ने गया को 2-0 से रौंद कर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं, आज हुए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डीआरएम समस्तीपुर को ईआर […]

पटना : प्रभात खबर इंटर बिहार फुटबॉल (आओ गोल करें) टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबलाडीआरएम दानापुर और ईआर जमालपुर के बीच शुक्रवार को खेला जायेगा. इससे पहले आज हुए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में दानापुर ने गया को 2-0 से रौंद कर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं, आज हुए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डीआरएम समस्तीपुर को ईआर जमालपुर ने ट्राई ब्रेकर्स में 4-3 से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह बनायी.

पटना स्थित पाटलिपुत्रास्पोट्र्सकॉम्पलेक्समें गुरुवारको देर शामखेलेगये दूसरे सेमीफाइनल के मुकाबले में गजब का रोमांच देखने को मिला. मैच के लिए निर्धारित 90 मिनट के समय सीमा में कोई गोल नहीं हुआ. जिसके बाद मैच रेफरियों ने दोनों टीमों को 10-10 मिनट का अतिरिक्त वक्त दिया. दोनों टीमकेखिलाड़ियों ने इस अंतराल में भरपूर प्रयास किया. हालांकि एक बार फिर कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो पायी. उसके बाद ट्राई ब्रेकर्स में जमालपुर ने 4-3 से समस्तीपुर को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया.

वहीं, आज हुए पहले सेमीफाइनल में डीआरएम दानापुर की टीम जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश कर गयी. पाटलिपुत्र खेल परिसर के आउटडोर स्टेडियम में गुरुवार को हुए डे नाइट मुकाबले में डीआरएम दानापुर ने एकतरफा मुकाबले में गया ग्लेडिएटर्स को 2-0 से हराया. दोनों गोल दानापुर की टीम ने पहले हाफ में किया. खेल का पहला गोल दानापुर की टीम ने पेनाल्टी पर किया. खेल के दूसरे हाफ में भी गया के खिलाड़ी गोल करने में असफल रहे. हालांकि दूसरे हाफ में दानापुर के खिलाड़ियों को रफ खेल के लिए रेफरी दिवाकर कुमार ने पीला कार्ड दिखाया. 62वें मिनट में दानापुर के शिवांग कुमार और 78वें मिनट में जयपाल सिंह सिरका को पीला कार्ड दिखाया.

इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि मनीष गौड़ा, डिप्टी जेनरल मैनेजर, बैंक ऑफ बड़ौदा, पटना रीजन, आतिश चंद्रा चीफ मैनेजर, बैंक ऑफ बड़ौदा, पटना रीजन और सुधांशु जी, विधि प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पटना रीजन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक कर किया. मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि फुटबॉल को पूरे राज्य में बढ़ावा देने के लिए प्रभात खबर की यह पहल सराहनीय है. इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है. ऐसे आयोजन लगातार हो, जिससे बिहार को खेल में नयी पहचान मिल सके. मौके पर प्रभात खबर के बिहार हेड अजय कुमार, बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव इम्तियाज हुसैन व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें