रांची : ब्राजील के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी नेमार जूनियर ने वो कर दिखाया, जो किसी सपने में भी नहीं सोचा था. उन्हें क्लब पेरिस सेंट जर्मन (पीएसजी) ने 22 करोड़ 20 लाख यूरो यानी करीब 1680 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ट्रांसफर फीस पर अपने साथ जोड़ा है.
इससे पहले नेमार अब तक स्पेन के बार्सिलोना क्लब के साथ जुड़े थे, लेकिन पीएसजी से जुड़ने के बाद वह अब मैसी के साथ बार्सिलोना टीम में मैदान साझा करते नहीं दिखाई देंगे.
* पोग्बा को छोड़ा पीछे
इसके पहले सबसे बड़े करार का रिकॉर्ड पॉल पोग्बा के नाम था. उन्हें अगस्त, 2016 में मैनचेस्टर यूनाइटेड में वापसी के लिए आठ करोड़ 90 लाख पाउंड यानी करीब 7 अरब 45 करोड़ रुपये मिले थे. नेमार का करार पांच साल के लिए हुआ है. इस दौरान नेमार सालाना 4 करोड़ 50 लाख यूरो यानी करीब 3 अरब 40 करोड़ रुपये कमायेंगे. यानी हर सप्ताह उनकी कमाई 8 लाख 65 हजार यूरो यानी लगभग 6 करोड़ 54 लाख रुपये होगी.
* अब तक के पांच सबसे बड़े ट्रांस्फर
1. नेमार (ब्राजील) : 2017 में बार्सिलोना से पीएसजी – 222 मिलियन यूरो (तकरीबन 16.5 अरब रुपये).
2. पॉल पोग्बा (फ्रांस) : 2016 में जुवेंटस से मैनचेस्टर यूनाइटेड – 105 मिलियन यूरो (तकरीबन 8 अरब रुपये).
3. गारेथ बेल (वेल्स) : 2013 में टोटेनहेम स्पर से रीयल मैड्रिड – 100 मिलियन यूरो (तकरीबन 7.5 अरब रुपये).
4. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (पुर्तगाल) : 2009 में मैनचेस्टर युनाइटेड से रीयल मैड्रिड – 94 मिलियन यूरो (तकरीबन 7 अरब रुपये).
5. गोंजालो हिगुएन (अर्जेंटीना) : 2016 में नेपोली से जुवेंटस – 90 मिलियन यूरो (तकरीबन 6.7 अरब रुपये).