लंदन : स्विस स्टार रोजर फेडरर ने विंबलडन खिताब जीत लिया है. रविवार को फाइनल में उन्होंने क्रोएशिया के मारिन सिलिक को 6-3, 6-1, 6-4 से मात दी. इसके साथ ही 35 साल के फेडरर ने 19वें ग्रैंड स्लैम पर कब्जा कर अपने ही रिकॉर्ड को और पुख्ता कर लिया. साथ ही 8वां विंबलडन टाइटल हासिल कर पूर्व अमेरिकी दिग्गज पीट सैंप्रास (7) को पीछे छोड़ दिया.
फेडरर ने आखिरी बार 2012 में विंबलडन खिताब हासिल किया था. पहली बार विंबलडन फाइनल में उतरे सातवीं सीड सिलिक को हराने में फेडरर को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी. तीसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने मौजूदा विंबलडन में बैगर कोई सेट गंवाए खिताबी जीत हासिल करने में कामयाबी पाई. विंबलडन की हरी घास पर यह मुकाबला एक घंटा 41 मिनट तक चला.
* सिलिच दर्द से दिखे परेशान
हालांकि मैच के दौरान सिलिच कोर्ट पर बुरी तरह गिर भी गये. इसके बाद सिलिच रूआंसे और दर्द से परेशान दिखे. ट्रेनर और डॉक्टर को बुलाया गया. मैच शुरू हुआ. कुछ मिनट बाद सिलिच ने मेडिकल टाइमआउट लिया. बायें पैर में पट्टी बांध उतरे. डॉक्टर को बुलाया गया. मैच शुरू हुआ. कुछ मिनट बाद सिलिच ने मेडिकल टाइमआउट लिया. बायें पैर में पट्टी बांध उतरे.
रोजर फेडरर – 8 बार जीते , कब-कब : 2003, 2004, 2005, 2006, 2007, 2009, 2012 व 2017
पीट संप्रास- सात बार जीते : कब -कब (1993, 1994, 1995, 1997, 1998, 1999, 2000)
बी बोर्ग – 5 बार जीते, कब-कब : 1976, 1977, 1978, 1979, 1980)
* रिकॉर्ड की बराबरी – रोजर फेडरर 1976 में ब्योन बर्ग के बाद टूर्नामेंट में एक भी सेट गंवाये बिना खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने.
* पुरुष खिलाड़ी में सबसे आगे, पर मार्गरेट से पीछे
फेडरर (स्विट्जरलैंड) 19
नडाल (स्पेन) 15
सैंप्रास (अमेरिका) 14
इमर्सन (ऑस्ट्रेलिया) 12
जोकोविच (सर्बिया) 12
महिलाओं में अधिक सिंगल खिताब मार्गरेट कोर्ट (24 खिताब) के नाम हैं