23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2020 : आईपीएल में 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने एमएस धौनी, इन रिकॉर्ड पर भी है कब्जा

MS Dhoni, first player, play 200 matches in ipl, Latest IPL 2020 News, CSK vs RR, dhoni ne itihas racha टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन महेंद्र सिंह धौनी ने राजस्थान के खिलाफ आईपीएल 2020 के 37वें मैच में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच डाला है. धौनी आईपीएल में 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं.

MS Dhoni first player play 200 matches in ipl : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन महेंद्र सिंह धौनी ने राजस्थान के खिलाफ आईपीएल 2020 के 37वें मैच में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच डाला है. धौनी आईपीएल में 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं.

आईपीएल में सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में धौनी के बाद रोहित शर्मा का नंबर आता है. रोहित अब तक 197 मैच आईपीएल में खेल चुके हैं और दोहरे शतक से केवल 3 मैच दूर हैं. रोहित शर्मा ने इसी सीजन में सुरेश रैना के सबसे अधिक आईपीएल खेलने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था. रैना ने 193 आईपीएल मैच खेले हैं. सबसे अधिक मैच खेलने के मामले में केकेआर के विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक 191 मैचों के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली 186 मैचों के साथ पांचवें स्थान पर बने हुए हैं.

Also Read: IPL 2020 : पंजाब की सुपर जीत के बाद ऐसे स्टेडियम में झूम उठीं प्रीति जिंटा, वीडियो वायरल
धौनी का आईपीएल में प्रदर्शन

धौनी का आईपीएल में प्रदर्शन शानदार रहा है. बतौर खिलाड़ी उन्होंने अब तक 4568 रन बनाये हैं. जिसमें उन्होंने केवल एक बार अर्धशतक लगाया है. उनका व्यक्तिगत उच्च स्कोर नाबाद 84 रन है. वहीं बतौर विकेट कीपर उन्होंने अब तक 110 कैच और 39 स्टंप किये हैं.

आईपीएल के सबसे सफल कप्तान धौनी, सबसे अधिक मैच में कप्तानी करने का है रिकॉर्ड

आईपीएल में बतौर कप्तान धौनी का रिकॉर्ड शानदार रहा है. धौनी आईपीएल में सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं. उनके नाम सबसे अधिक मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड है. धौनी अब तक 184 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 107 मैच जीते और 75 मैच हारे हैं. जबकि एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं आया.

Also Read: IPL 2020: मुंबई के खिलाफ जीत को क्रिस गेल ने बताया ऐतिहासिक, कहा- हमारे लड़के जीतते रहेंगे

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel