Punjab Kings vs Mumbai Indians, IPL 2023 : आईपीएल 2023 के 46वें मुकाबले में बुधवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 200 के ऊपर का लक्ष्य हासिल कर पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा की मुंबई अंक तालिका में छठे नंबर पर पहुंच गयी है, जहां पहले पंजाब थी. मुंबई ने 9 में से पांच मुकाबले जीते हैं. मुंबई के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि उनका स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फॉर्म में लौट गया है. सूर्या ने बुधवार को 31 गेंद पर 66 रनों की पारी खेली. सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 41 गेंद पर 75 रन बनाये और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभायी.
ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने एक हाई स्कोरिंग मैच में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस अंक तालिका में पंजाब को पछाड़कर छठे नंबर पर पहुंच गयी है. किशन ने 75 रनों की शानदार पारी खेली और सूर्या ने 66 रन बनाये. इससे पहले पंजाब किंग्स ने मुंबई को 215 रनों का लक्ष्य दिया. रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गये. लेकिन किशन ने अपना काम पूरा किया. उनके आउट होने के बाद टिम डेविड और तिलक वर्मा ने 19वें ओवर में 216 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.
सूर्यकुमार यादव का खोया फॉर्म वापस आ गया है. सूर्यकुमार ने पंजाब के खिलाफ अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. सूर्या ने 23 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. सूर्या और ईशान किशन के बीच तीसरे विकेट के लिए 90 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है. दोनों ने मुंबई की पारी को काफी बेहतर ढंग से संभाला. मुंबई का स्कोर 15वें ओवर में 150 के पार पहुंच गया है.
कैमरुन ग्रीन 23 रन बनाकर आउट हो गये हैं. उन्होंने 18 गेंद का सामना किया. मुंबई को दूसरा झटका लगा है. नाथन एलिस की गेंद पर राहुल चाहर ने ग्रीन का कैच पकड़ा पावर प्ले में ही मुंबई को दूसरा झटका लगा है. पावर प्ले में मुंबई ने दो विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाये हैं. नये बल्लेबाज के रूप में सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आये हैं.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए