IPL 2023, Who is Yash Dayal: आईपीएल 2023 सीजन का अब तक का सबसे रोमांचक मुकाबला रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. गुजरात ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के सामने 205 रन का विशाल लक्ष्य दिया था, जिसको चेज करने उतरी कोलकाता की टीम को रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिला दी. केकेआर को जीत के लिए आखिरी 5 गेंद में 28 रनों की जरूरत थी. ऐसे में रिंकू ने अपने बल्ले से कमाल करते हुए लगातार 5 छक्के लगाकर जीत केकेआर की झोली में डाल दी. इस पारी से रिंकू रातों-रात स्टार बन गए. आज उनके बारे में हर कोई जानता है. लेकिन, क्या आप यश दयाल के बारे में जानते हैं? जिनके आखिरी ओवर में रिंकू ने ये कारनामा किया है. अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं.
कौन हैं यश दयाल?
यश दयाल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और आईपीएल में ये उनका दूसरा सीजन है. उन्हें आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. यश ने अपने डेब्यू सीजन में 9 मैच में 11 विकेट झटके थे. उन्होंने मोहम्मद शमी के साथ नई गेंद से पिछले सीजन में अच्छी गेंदबाजी की थी. यश के लिए आईपीएल डेब्यू यादगार रहा था. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में 4 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट लिए थे. वो जहीर खान को अपना आयडल मानते हैं और गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा से भी गेंदबाजी के गुर सीखे हैं. आईपीएल के डेब्यू सीजन में अच्छी गेंदबाजी के बाद ही उन्हें पिछले साल बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में जगह दी गई थी. हालांकि, चोट के कारण वो डेब्यू नहीं कर पाए थे.
रिंकू और यश का है खास रिश्ता
दरअसल, रिंकू सिंह और यश दयाल दोनों ही डोमेस्टिक क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हैं और दोनों की खिलाड़ियों के बीच अच्छी बॉन्डिंग हैं और मौके बे मौके पर दोनों ही एक-दूसरे की हौसला अफजाई करते हैं. हाल ही में आईपीएल के एक मैच में रिंकू सिंह की आरसीबी के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी के बाद यश ने अपने टीममेट की तारीफ की थी. मैच के बाद रिंकू ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जीत पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे थे. जिसपर यश दयाल ने कमेंट करते हुए रिंकू को एक बड़ा खिलाड़ी बताया था, जिस पर रिंकू ने रियेक्ट भी किया था.