30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2023 Tickets: क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर मुकाबलों के लिए शुरू हुई टिकटों की बिक्री, जानें कैसे करें बुक?

IPL 2023 Tickets: आईपीएल 2023 का क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर मैच क्रमश: 23 और 24 मई को चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. इस महामुकाबले की ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है. यहां जानिए कि आप आईपीएल टिकट कैसे बुक कर सकते हैं.

IPL 2023 Qualifier 1 and Eliminator Tickets Booking Starts: आईपीएल 2023 क्वालीफायर्स मुकाबले 23 मई से शुरू होंगे. प्वाइंट्स टेबल की टॉप 2 टीमें क्वालीफायर 1 में भिड़ेंगी. इसके बाद 24 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही मुकाबले चेन्नई में स्थित एम चिदंबरम स्टेडियम यानी चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. इस महामुकाबले की ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू हो गई है. फैंस के रात भर लाइन लगने की खबरों के बीच बीसीसीआई और तमिलनाडु क्रिकेट संघ (TNCA) ने केवल ऑनलाइन टिकट बेचने का फैसला किया है. तो चलिए आपको बताते हैं टिकट की प्राइस लिस्ट क्या है और आप आईपीएल टिकट कैसे बुक कर सकते हैं.

आईपीएल क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर की टिकट्स की कीमत

चेपॉक स्टेडियम में 23 और 24 मई को खेले जाने वाले क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर मुकाबलों के लिए टिकट्स अभी चार केटेगरी में आई है और इसका प्राइस 2000 रूपये से लकेर 5000 हजार तक है.

2 हजार वाली टिकट्स- आईपीएल क्वालीफायर 1 की टिकट अभी 4 केटेगरी में आई है. पहली केटेगरी में C लोअर स्टैंड, D लोअर स्टैंड और E लोअर स्टैंड की टिकट है. इन टिकट्स की कीमत 2 हजार रूपये हैं. आप इस प्राइस केटेगरी पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस कीमत में टैक्स आदि जुड़ा हुआ है. वैसे ये टिकट जल्द ही बुक हो जाएगी.

2500 वाली आईपीएल टिकट्स – दूसरी केटेगरी ढाई हजार रूपये वाली है. इस प्राइस में I, J और K अपर स्टैंड की टिकट शामिल है.

3000 वाली आईपीएल टिकट्स – तीन हजार वाली टिकट्स में D, E, G और H अपर स्टैंड की टिकट्स हैं. इसके आलावा H, I, J और K लोअर स्टैंड की टिकट इस कीमत पर उपलब्ध हैं.

5000 वाली आईपीएल टिकट्स – अभी जो टिकट्स आई हैं, उनमे सबसे अधिक की कीमत 5 हजार रूपये हैं. ये टिकट KMK टेरेस के लिए हैं.

आईपीएल टिकट कैसे करें बुक?

आईपीएल 2023 के टिकट आप BookMyShow, Paytm, TicketGenie, EventsNow और Insider के आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन बुक कर सकते है.

पहला स्टेप- आपको पेटीएम इनसाइडर की वेबसाइट पर जाना होगा, या आप ऐप पर भी जा सकते हैं.

दूसरा स्टेप- आपसे शहर पूछेगा तो आपको चेन्नई सेलेक्ट करना होगा.

तीसरा स्टेप- आपको आईपीएल टिकट्स का एक ऑप्शन दिखेगा, जैसा फोटो में भी दिखाया गया है.

चौथा स्टेप– इसके बाद आपको दो बॉक्स दिखेंगे, एक आईपीएल क्वालीफायर 1 और दूसरा एलिमिनेटर के लिए. आपको क्वालीफायर 1 के बॉक्स में क्लिक करना होगा. यहां अलग अलग प्राइस की टिकट दी गई है. जो आपको चाहिए उस पर क्लिक कर टिकट बुक कर सकते हो.

बता दें कि आईपीएल मैचों की टिकट की मांग काफी ज्यादा है, इसलिए टिकट्स काफी जल्दी बिक रहे हैं. अगर आपको भी टिकट चाहिए तो जल्दी से जल्दी टिकट बुकिंग साइट पर जाएं और टिकट बुक करें. आईपीएल टिकट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

Also Read: SRH vs RCB Weather-Pitch: बैट्समैन या बॉलर कौन करेगा कमाल? बारिश बढ़ायेगा टीमों की टेंशन!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें