24 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC Champions Trophy Prize Money: इतनी दौलत कि पाकिस्तान रह गया दंग, भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत पर बरसी करोड़ों की बरसात

ICC Champions Trophy Prize Money: फाइनल में हारने वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को भी अच्छी खासी पुरस्कार राशि मिली. उपविजेता के तौर पर न्यूजीलैंड को 1.12 मिलियन डॉलर (करीब 9.72 करोड़ रुपये) मिले.

ICC Champions Trophy Prize Money: भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया ने न सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया बल्कि शानदार प्राइज मनी भी जीती. आइए जानते हैं इस टूर्नामेंट में किस टीम को कितनी इनामी राशि मिली.

तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी विजेता बनी भारतीय टीम

साल 2000 और 2013 के बाद 2025 में भारतीय टीम ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती. फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. इस जीत के साथ भारतीय टीम को आईसीसी से 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 20 करोड़ रुपये) की इनामी राशि मिली.

फाइनल में हारने वाली न्यूजीलैंड टीम को भी बड़ी रकम

फाइनल में हारने वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को भी अच्छी खासी पुरस्कार राशि मिली. उपविजेता के तौर पर न्यूजीलैंड को 1.12 मिलियन डॉलर (करीब 9.72 करोड़ रुपये) मिले.

सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को भी इनाम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में हारने वाली ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमों को 560,000 डॉलर (लगभग 4.86 करोड़ रुपये) मिले.

सभी टीमों को मिली न्यूनतम प्राइज मनी

इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में कुल आठ टीमें शामिल हुई थीं. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को न्यूनतम 125,000 डॉलर (करीब 1.08 करोड़ रुपये) मिले. ग्रुप स्टेज में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों को भी आईसीसी ने इनाम दिया. ग्रुप चरण में जीतने वाली हर टीम को 34,000 डॉलर (लगभग 30 लाख रुपये) की राशि मिली.

पांचवें से आठवें स्थान की टीमों को मिली यह राशि

  • 5वें और 6वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 350,000 डॉलर (करीब 3 करोड़ रुपये) मिले.
  • 7वें और 8वें स्थान की टीमों को 140,000 डॉलर (लगभग 1.2 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी दी गई.

2017 के मुकाबले 53 गुना ज्यादा प्राइज मनी

गौर करने वाली बात यह है कि इस बार आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी की इनामी राशि में भारी इजाफा किया. 2017 संस्करण की तुलना में इस बार की प्राइज मनी 53 गुना ज्यादा थी, जिससे यह टूर्नामेंट और भी खास बन गया. भारतीय क्रिकेट टीम की यह जीत न केवल गौरवशाली रही बल्कि इसे आर्थिक रूप से भी बड़ा फायदा हुआ. अब टीम इंडिया की नजरें आगे आने वाले टूर्नामेंट्स पर टिकी रहेंगी.

Also Read: Viral Video: विराट कोहली ने मोहम्मद शमी की मां के छुए पैर, देखिए ये दिल छू लेने वाला वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें