29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

PAK vs ENG Test: क्लीन स्वीप करने उतरेगा इंग्लैंड, युवा स्पिनर रेहान अहमद के नाम दर्ज होगा नया रिकॉर्ड

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच शनिवार से शुरू होगा. मैदान पर उतरते ही युवा स्पिनर रेहान अहमद एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे. नियमित विकेटकीपर बेन फॉक्स की प्लेइंग इलेवन में वापसी होगी. इंग्लैंड यह आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करने का इरादा रखेगा.

इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाले तीसरे एवं अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. टीम के युवा लेग स्पिनर रेहान अहमद नया रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए तैयार होंगे. जबकि नियमित विकेटकीपर बेन फॉक्स की अंतिम एकादश में वापसी होगी. फॉक्स इस महीने के शुरू में रावलपिंडी में पहले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर वायरल संक्रमण की चपेट में आ गये थे. उनकी अनुपस्थिति में पहले दोनों टेस्ट मैच में ओली पोप ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला.

जेम्स एंडरसन को दिया गया विश्राम

युवा लेग स्पिनर रेहान अहमद अभी 18 साल और 126 दिन के हैं और जब वह तीसरे टेस्ट मैच में मैदान पर कदम रखेंगे तो इंग्लैंड की तरफ से सबसे कम उम्र में टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन जायेंगे. इंग्लैंड ने 40 साल के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को विश्राम देने का फैसला किया है. फॉक्स को विल जैक्स की जगह टीम में शामिल किया जायेगा. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि रेहान के लिए यह समय उत्साहजनक है. जब हमने उसे बताया कि वह अपना पहला टेस्ट मैच खेलने जा रहा है तो वह बेहद उत्साहित था.

Also Read: PAK vs ENG: इंग्लैंड सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अजहर अली
इंग्लैंड ने दो टेस्ट मैच जीता

अहमद जब मैदान पर उतरेंगे तो वह ब्रायन क्लोज का 73 साल पुराना रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. क्लोज ने 1949 में जब न्यूजीलैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था तब वह 18 साल और 149 दिन के थे. अहमद ने अभी तक लीस्टरशर की तरफ से केवल तीन प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं लेकिन इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम और कप्तान स्टोक्स को उनकी आक्रामक शैली पसंद है. मैकुलम और स्टोक्स के रहते हुए इंग्लैंड ने आक्रामक शैली अपनायी है और यही वजह है कि वह तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है. इंग्लैंड ने रावलपिंडी में पहला मैच 74 रन से और मुल्तान में दूसरा मैच 26 रन से जीता था.

इमाम-उल-हक चोटिल

स्टोक्स ने कहा कि वह सीरीज में क्लीन स्वीप करना पसंद करेंगे लेकिन इसका अपने साथियों पर अतिरिक्त दबाव नहीं बनाना चाहते हैं. पाकिस्तान की टीम चोटों की समस्या से जूझ रही है. हारिस रऊफ और नसीम शाह पहले ही चोटिल थे जबकि दूसरे टेस्ट मैच के दौरान सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक भी चोट ग्रस्त हो गये हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि हम लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और यही वजह है कि हमारे अधिक खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं. ऐसा नहीं है कि हम फिटनेस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं लेकिन हमें इस तरह के मामलों को सुलझाना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें