28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

PAK vs ENG: इंग्लैंड सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अजहर अली

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अजहर अली, मौजूदा इंग्लैंड सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज से संन्यास ले लेंगे. उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है. पाकिस्तान अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज पहले ही हार चुका है. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 67 और दूसरा टेस्ट 26 रनों से जीता.

कराची : पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रही ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और शानदार बल्लेबाज अजहर अली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. दोनों टीमों के बीच शनिवार से कराची में तीसरा और अंतिम टेस्ट शुरू हो रहा है. इंग्लैंड पहले ही दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर चुका है. अजहर (37 वर्ष) ने अभी तक 96 टेस्ट में 42.49 के औसत से 7097 रन बनाये हैं.

अजहर अली के नाम 19 शतक

अजहर अली के नाम 19 शतक और 35 अर्धशतक हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ दिन-रात्रि मैच में नाबाद 302 रन था. उनके नाम आठ विकेट भी हैं. पाकिस्तान के लिये वह 53 वनडे और 49 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 1895 और 985 रन बनाये हैं. अजहर ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह मौजूदा टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे.

Also Read: PAK vs ENG Test: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में 26 रन से हराकर टेस्ट सीरीज पर किया कब्जा
अजहर अली ने की पुष्टि

अजहर अली ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि शीर्ष स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिये सम्मानजनक रहा है. संन्यास का फैसला करना हमेशा ही कठिन होता है लेकिन गहराई से विचार करने के बाद मैंने महसूस किया कि यह मेरे लिये टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का सही समय है. अजहर को इस बात का अफसोस जरूर होगा कि उनके टीम में रहते वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाये.

दो मैच हार चुका है पाकिस्तान

इसी साल सितंबर महीने में पाकिस्तान दौरे पर पहुंची इंग्लैंड की टीम को सात मैचों की टी20 सीरीज में 4-3 से जीत मिली थी. इसी महीने टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंची इंग्लैंड की टीम ने आक्रामक क्रिकेट का प्रदर्शन करते हुए पहले दो टेस्ट मुकाबले जीत लिये हैं. तीसरा टेस्ट जीतकर पाकिस्तान अपनी लाज बचाने का प्रयास करेगा. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच 67 रनों से जीता था. वहीं, दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 26 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें