13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Womens World Cup: पाकिस्तान का नया ड्रामा, भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले फिर की नौटंकी

Womens World Cup: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में महिलाओं का वनडे वर्ल्ड कप इसी महीने शुरू होने वाला है. पहला मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच 30 सितंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा. अब पाकिस्तान की ओर से एक नया ड्रामा शुरू किया गया है. पाकिस्तान ने कहा है कि वह उद्घाटन के दौरान फोटोशूट के लिए अपनी कप्तान को भारत नहीं भेजेगा. हालांकि पाकिस्तान को अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलने हैं.

Womens World Cup: महिला विश्व कप बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. 50 ओवरों का यह प्रमुख टूर्नामेंट 30 सितंबर को गुवाहाटी में भारत और श्रीलंका के बीच उद्घाटन मैच के साथ शुरू होगा. हाल ही में, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने घोषणा की थी कि गायिका श्रेया घोषाल ACA स्टेडियम में होने वाले उद्घाटन समारोह में प्रस्तुति देंगी. हालांकि, जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होने वाला है और इससे भी बुरी बात यह है कि टीम कप्तान के फोटोशूट से भी बाहर हो जाएगी क्योंकि कप्तान फातिमा सना भारत नहीं आ रही हैं. Womens World Cup Pakistan new drama captain not come to India for photo shoot

अपने सभी मैच कोलंबो में खेलेगा पाकिस्तान

महिला विश्व कप भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा, जबकि पाकिस्तान अपने सभी मैच कोलंबो में खेलेगा. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला भी 5 अक्टूबर को कोलंबो में ही होगा. टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच से पहले एक भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया है. सभी प्रतिभागी टीमों और उनके कप्तानों के भी, हमेशा की तरह, एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने और प्रतिष्ठित ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराने की उम्मीद है. हालांकि, जियो न्यूज के अनुसार, पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना भारत नहीं आएंगी और ऐसा टूर्नामेंट के लिए तय किए गए फ्यूजन फॉर्मूले के कारण होगा.

अगले तीन साल तक भारत पाकिस्तान नहीं करेंगे बॉर्डर पार

इस फॉर्मूले के अनुसार, अगले तीन सालों तक न तो भारत और न ही पाकिस्तान किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए सीमा पार यात्रा नहीं करेगा. यह समझौता आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले हुआ था, जब भारत ने आठ टीमों के टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था. अगर पाकिस्तान महिला विश्व कप के सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचता है, तो वह मैच भी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा.

100 रुपये का टिकट, श्रेया घोषाल की प्रस्तुति

एक दिन पहले ही आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि श्रेया घोषाल उद्घाटन समारोह में लाइव प्रस्तुति देंगी और वैश्विक मंच पर महिला क्रिकेट की ऊर्जा, जोश और एकता का जश्न मनाएंगी. श्रेया घोषाल ने ही टूर्नामेंट का आधिकारिक गान, ‘ब्रिंग इट होम’ भी रिकॉर्ड किया है. टूर्नामेंट के टिकट किसी भी वैश्विक आयोजन के मुकाबले रिकॉर्ड-कम कीमतों पर उपलब्ध होंगे. भारत में सभी लीग मैचों के टिकटों की कीमत मात्र 100 रुपये है. महिला विश्व कप 30 सितंबर से 2 नवंबर तक खेला जाएगा. 12 साल बाद यह टूर्नामेंट भारत में वापस आ रहा है.

ये भी पढ़ें…

‘पंत ही एकमात्र मैच विजेता हैं’, रोहित, कोहली के संन्यास के बाद पूर्व इंग्लिश स्टार का दावा

BCCI को बहुत की जल्द मिलेगा नया अध्यक्ष, सचिव देवजीत सैकिया ने खोला पत्ता

Asia Cup 2025 से पहले T20I में टॉप 5 भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन, इस खिलाड़ी ने जड़ा है शतक

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel