Women World Cup 2025: पिछले रविवार को भारत की महिला क्रिकेट टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर विश्व चैंपियन का खिताब जीता. भारतीय कप्तान ने अब खुलासा किया है कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने फाइनल से एक रात पहले भारतीय महिला टीम को फोन किया था और कुछ ज्ञानवर्धक बातें कही थीं. फाइनल मुकाबले में सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और जय शाह स्टेडियम में भी मौजूद थे. Women World Cup 2025 A day before final Sachin Tendulkar phone call to women team
तेंदुलकर ने टीम में संतुलन बनाए रखने की दी सलाह
भारतीय महिला टीम ने खचाखच भरे स्टेडियम में यादगार प्रदर्शन करते हुए विश्व कप विजेता का खिताब जीता. आईसीसी रिव्यू पर बोलते हुए हरमनप्रीत ने बताया कि तेंदुलकर ने अपने अनुभव शेयर किये और टीम से संतुलन बनाए रखने को कहा. हरमनप्रीत ने कहा, ‘मैच से एक रात पहले सचिन (तेंदुलकर) सर ने फोन किया. उन्होंने अपना अनुभव साझा किया और हमें संतुलन बनाए रखने को कहा. उन्होंने कहा कि जब खेल तेज चल रहा हो, तो उसे थोड़ा थमकर खेलो. कोशिश करो और इसे नियंत्रित करो क्योंकि जब आप बहुत तेज चलते हैं, तो संभावना है कि आप लड़खड़ा सकते हैं. हमें इसी से बचना है. मैं सीनियर्स से मिल रही सभी सलाह के बारे में सोच रही थी. नियंत्रण बनाए रखो, धैर्य रखो, वह क्षण आएगा और तुम उसे समझ पाओगे.’
शेफाली बनीं फाइनल की प्लेयर ऑफ द मैच
शेफाली वर्मा फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहीं, उन्होंने 87 रन की पारी खेली और दो विकेट भी लिए. दीप्ति शर्मा ने भी पांच विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. 2 नवंबर को जीत के साथ, हरमनप्रीत देश के लिए सीनियर विश्व कप ट्रॉफी उठाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं. साथ ही कपिल देव (1983) और महेंद्र सिंह धोनी (2011) के बाद तीसरी भारतीय कप्तान बन गईं. जीत के बाद उन्होंने कहा, ‘सच कहूं तो, मैं अभी इस बारे में सोच नहीं पा रही हूं. शायद कुछ महीनों बाद मुझे एहसास होगा कि हमने क्या हासिल किया है. हमने अपने देश को क्या दिया है. मैं अभी इस बारे में सोच भी नहीं पा रही हूं.’
हरमनप्रीत को अब भी लग रहा सब कुछ सपने जैसा
उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने अमोल (मजूमदार) सर से इस बारे में बात की है. ऐसा लग रहा है जैसे हमने कुछ द्विपक्षीय सीरीज जीत ली हैं और अब हम घर वापस जा रहे हैं. इसका असर हमें कुछ महीनों में पता चलेगा. अभी तो यह बस एक सपने जैसा लग रहा है.’ इससे पहले, शेफाली ने भी स्वीकार किया था कि फाइनल से कुछ मिनट पहले तेंदुलकर से बात करने से उनका मनोबल बढ़ा और इससे उन्हें अपनी घबराहट को शांत करने में मदद मिली.
ये भी पढ़ें…
आखिरकार प्रतीका रावल को मिल गया विश्व विजेता का मेडल, खुशी से आंखों में आ गये आंसू
MS Dhoni आईपीएल 2026 में खेलेंगे या नहीं? CSK ने कर दिया बड़ा खुलासा

