10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आखिरकार प्रतीका रावल को मिल गया विश्व विजेता का मेडल, खुशी से आंखों में आ गये आंसू

Women World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत के लिए दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी प्रतीका रावल को उनका वर्ल्ड कप विनर वाला मेडल मिल गया है. सेमीफाइनल से पहले टीम से बाहर हुई रावल फाइनल में 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं थीं, इस वजह से उन्हें जीत के तुरंत बाद मेडल नहीं मिला था. बाद में आईसीसी अध्यक्ष जय शाह की पहल पर उन्हें मेडल दिया गया. मेडल पाकर प्रतीका की खुशी का ठिकाना नहीं था.

Women World Cup 2025: टीम इंडिया की ओपनर प्रतीका रावल (Pratika Rawal) को आखिरकार 2025 महिला वर्ल्ड कप विजेता का मेडल मिल ही गया. टूर्नामेंट में भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाली 25 वर्षीय खिलाड़ी, टखने की चोट के कारण सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में नहीं खेल पाई थी. उनकी जगह टीम में शेफाली वर्मा को लिया गया और वह 15 सदस्यीय टीम से बाहर हो गईं. फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती. प्रतीका व्हीलचेयर पर बैठकर टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ जश् में शामिल हुईं. हालांकि, उनके गले में विश्व विजेता का मेडल नहीं था, क्योंकि आईसीसी के नियमों के अनुसार, विजेता मेडल टीम के 15 सदस्यों को ही दिया जाता है.

साथी खिलाड़ी का मेडल पहन राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिलीं

सीएनएन न्यूज-18 के साथ एक विशेष बातचीत में, प्रतीका रावल ने बताया कि आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने व्यक्तिगत रूप से सुनिश्चित किया था कि उन्हें मेडल मिले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ भारतीय टीम की बैठक के दौरान उन्होंने जिस मेडल के साथ तस्वीर खिंचवाई थी, वह उन्हें टीम की एक अन्य खिलाड़ी ने दी थी. वर्ल्ड कप जीत के बाद इस बात की काफी चर्चा हो रही थी कि पूरे टूर्नामेंट में सबसे शानदार बल्लेबाजी करने वाली खिलाड़ी को विश्व विजेता का मेडल नहीं मिला, लेकिन अब प्रतीका का सपना पूरा हो गया है.

जय शाह के प्रयास से प्रतीका को मिला मेडल

रावल ने सीएनएन न्यूज-18 को बताया, ‘जय शाह ने हमारे मैनेजर को मैसेज किया कि मैं प्रतीका के लिए मेडल लाने का इंतजाम करना चाहता हूं. तो, आखिरकार, अब मेरे पास मेरा अपना मेडल है. पहली बार जब मैंने इसे (सपोर्ट स्टाफ द्वारा उन्हें दिया गया मेडल) खोला और उसकी तरफ देखा, तो मेरी आंखों में आंसू आ गए. मैं ज्यादा रोने वाली इंसान नहीं हूं, लेकिन वो भावना सच्ची थी, हमारे साथ जुड़ने का एहसास.’ रावल ने यह भी बताया कि शाह ने पहले उन्हें आश्वासन दिया था कि उन्हें पदक मिलेगा, हालांकि इसमें कुछ समय लग सकता है.

टूर्नामेंट में प्रतीका ने बनाए 308 रन

उन्होंने कहा, ‘जय शाह ने हमें बताया कि वह आईसीसी से पूछ रहे हैं कि क्या वे पदक भेज सकते हैं. इसलिए उस पदक को मेरे पास पहुंचने में कुछ समय लगेगा. इसलिए, सहयोगी स्टाफ में से एक ने मुझे अभी के लिए पहनने के लिए अपना पदक दे दिया.’ टूर्नामेंट में भारत की ओर से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों में से एक रावल को बांग्लादेश की पारी के 21वें ओवर में डीप फील्डिंग करते समय दाहिने पैर में चोट लग गई थी. इस चोट के कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले महिला वनडे विश्व कप से बाहर हो गईं और फाइनल में नहीं खेल पाईं. उन्होंने छह पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक सहित 308 रन बनाए.

ये भी पढ़ें-

Video: पिछली गलतियों से… IND vs AUS चौथे टी20 में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल ने दिया बड़ा बयान

Hong Kong sixes 2025: अफगानिस्तान के खिलाफ संदीप जोरा का धमाका, जड़ दी तेजतर्रार फिफ्टी

IND vs PAK: कब और कहां देखें हॉन्गकॉन्ग सिक्सेस 2025 का भारत-पाकिस्तान मुकाबला, जानें पूरी डिटेल

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel