Axar patel Big Statement: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चौथे टी20 मैच में अक्षर पटेल (Axar Patel) पूरी तरह छा गए. उन्होंने पहले बल्ले से टीम को मुश्किल स्थिति से निकाला और फिर गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए भारत को 48 रन की शानदार जीत दिलाई. उनके इस शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. अक्षर ने मैच के बाद बताया कि उन्होंने अपनी पुरानी गलतियों से सीखते हुए इस बार बाउंड्री के आकार या मैदान की बड़ी साइड को लेकर मन में कोई डर नहीं रखा.
दबाव में शांत रहे अक्षर
जब भारत के विकेट लगातार गिर रहे थे, उस समय क्रीज पर खड़े अक्षर पटेल पर काफी दबाव था. टीम के ड्रेसिंग रूम से उन्हें साफ संदेश मिला था क्रीज पर टिके रहो, क्योंकि तुम्हारे बाद कोई बल्लेबाज नहीं बचा है. अक्षर ने इसी सोच के साथ जिम्मेदारी निभाई. उन्होंने 11 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक जोरदार छक्का शामिल था. खास बात यह रही कि ये रन उस समय बने, जब टीम को आखिरी ओवर में तेज रन की जरूरत थी.
आखिरी ओवर में स्टोइनिस पर हमला
पारी के अंतिम ओवर में अक्षर ने तय किया कि अब समय है जोखिम उठाने का. मार्कस स्टोइनिस की लगातार गेंदों पर उन्होंने पहले चौका और फिर शानदार छक्का लगाकर टीम का स्कोर 167 रन तक पहुंचाया. इन दोनों शॉट्स ने भारत को मजबूत स्थिति दी. अक्षर ने कहा कि वे अपनी लय पर ध्यान दे रहे थे और गेंद पर नजर जमाए हुए थे. उनका मानना है कि जब बल्लेबाज अपनी टाइमिंग और आत्मविश्वास पर भरोसा करता है, तो मुश्किल से मुश्किल गेंद भी बाउंड्री पार जा सकती है.
पिछली गलतियों से सीखा
मैच के बाद बीसीसीआई टीवी (BCCI TV) से बातचीत में अक्षर ने खुलकर बताया कि पहले वे बाउंड्री की दूरी देखकर घबरा जाते थे. उन्होंने कहा अगर मैं पहले ही बाउंड्री की दूरी के बारे में सोचने लगता था, तो उसी दिशा में शॉट खेलना मुश्किल हो जाता था. फिर मेरे शॉट पहले से तय हो जाते थे और अक्सर मैं गलती कर बैठता था. इस बार उन्होंने अपनी पुरानी गलतियों को सुधारते हुए मैदान की बड़ी बाउंड्री को दिमाग से हटा दिया. सिर्फ गेंद को देखकर शॉट खेलने की सोच रखी. इसी बदलाव की वजह से वे अच्छे शॉट लगा पाए.
गेंदबाजी में भी लाजवाब प्रदर्शन
अक्षर पटेल सिर्फ बल्लेबाजी में ही नहीं, गेंदबाजी में भी पूरे मैच में शानदार रहे. उन्होंने अपने कोटे से किफायती गेंदबाजी करते हुए दो अहम विकेट झटके. अक्षर ने चार ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. स्पेल ने ऑस्ट्रेलिया की रनगति पर ब्रेक लगाया और भारतीय गेंदबाजों को बढ़त दिलाई. गेंदबाजी में अक्षर की लाइन और लेंथ काफी सटीक रही और उन्होंने सही समय पर विकेट लेकर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ा.
सीरीज में भारत की मजबूत पकड़
भारत ने चौथा टी20 जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है. अब सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला शनिवार को ब्रिसबेन में खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल जैसे भरोसेमंद हरफनमौला खिलाड़ी का लय में आना बेहद सकारात्मक संकेत है. उनकी बल्लेबाजी की मैच्योरिटी और गेंदबाजी की सटीकता आगामी मैचों में भी टीम के लिए बड़ी ताकत साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें-
Hong Kong sixes 2025: अफगानिस्तान के खिलाफ संदीप जोरा का धमाका, जड़ दी तेजतर्रार फिफ्टी
IND vs PAK: कब और कहां देखें हॉन्गकॉन्ग सिक्सेस 2025 का भारत-पाकिस्तान मुकाबला, जानें पूरी डिटेल

