21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hong Kong sixes 2025: अफगानिस्तान के खिलाफ संदीप जोरा का धमाका, जड़ दी तेजतर्रार फिफ्टी

Hong Kong sixes 2025: हांगकांग सिक्सेस 2025 में नेपाल के युवा बल्लेबाज संदीप जोरा ने अफगानिस्तान के खिलाफ मात्र 14 गेंदों में 53 रन की तूफानी पारी खेलकर सबको चौंका दिया. 8 छक्कों से सजी यह आक्रामक इनिंग टूर्नामेंट की सबसे धमाकेदार पारियों में शामिल हो गई. उनके रिटायर हर्ट होने से पहले ही मैच का रुख पूरी तरह नेपाल की तरफ झुक चुका था.

हांगकांग सिक्सेस 2025 (Hong Kong sixes 2025) में अफगानिस्तान और नेपाल (Afghanistan vs Nepal) के बीच मुकाबले में नेपाल के युवा बल्लेबाज संदीप जोरा (Sundeep Jora) ने ऐसा धमाका किया कि सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट फैंस तक हर जगह उनकी चर्चा होने लगी. अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में जोरा ने बेहद कम गेंदों में ताबड़तोड़ फिफ्टी ठोककर अपनी बल्लेबाजी क्षमता का जबरदस्त नमूना पेश किया. सिर्फ 14 गेंदों में 378.57 की स्ट्राइक रेट से खेली गई उनकी 53 रनों की यह पारी टूर्नामेंट की सबसे विस्फोटक पारियों में गिनी जा रही है. हालांकि वह शानदार लय में होते हुए भी रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए, लेकिन तब तक वह मैच को लगभग अपनी टीम की झोली में डाल चुके थे.

तूफानी पारी ने जीता फैंस का दिल

अफगानिस्तान के दिए गए 113 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की टीम ने पारी की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की. ओपनर की भूमिका निभाते हुए संदीप जोरा ने मैदान पर कदम रखते ही धमाका कर दिया. उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों में 53 रन ठोक दिए और विपक्षी गेंदबाजों पर खुलकर हमला बोला. उनकी पारी में चौकों-बाउंड्री से ज्यादा आकर्षण उनके विशाल छक्के थे, जिनकी मदद से उन्होंने रनगति को लगातार तेज रखा. इस तूफानी प्रदर्शन ने ना सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन किया बल्कि टीम को मजबूत शुरुआत भी दिलाई.

सिर्फ 9 गेंदों में 52 रन का रिकॉर्ड

मैच के दौरान एक ऐसा पल आया जब कैप्टन संदीप जोरा का बल्ला बोलना बंद ही नहीं हो रहा था. उन्होंने केवल 9 गेंदों में 52 रन बनाकर अफगान गेंदबाजी को पूरी तरह से हिला दिया. इस पारी में उन्होंने 8 छक्के और 1 चौका लगाया. सिर्फ छक्कों से ही 48 रन आए, जबकि चौके से 4 रन और जुड़े. जोरा की इस विस्फोटक बल्लेबाजी ने दिखाया कि वह छोटे फॉर्मेट में किसी भी गेंदबाज पर भारी पड़ सकते हैं. अगर वह रिटायर हर्ट न होते, तो यह पारी और भी बड़ी हो सकती थी

कौन हैं युवा सनसनी संदीप जोरा?

संदीप जोरा का जन्म 20 अक्टूबर 2001 को नेपाल के कंचनपुर जिले के महेंद्रनगर में हुआ था. वह दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं. 24 साल की उम्र में ही उन्होंने नेपाल क्रिकेट में अपनी खास पहचान बना ली है. वह नेपाल सीनियर टीम के साथ-साथ सशस्त्र पुलिस बल क्लब और नेपाल अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रहे हैं. अपनी आक्रामक शैली की वजह से वह अक्सर टी20 फॉर्मेट में टीम के लिए मैच बदलने वाले खिलाड़ी साबित होते हैं. फिलहाल वह हांगकांग सिक्सेस 2025 में नेपाल टीम की कमान संभाल रहे हैं.

संदीप जोरा का क्रिकेट सफर

अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो जोरा ने नेपाल की तरफ से अब तक 5 वनडे और 38 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. वनडे में वह अभी शुरुआती दौर में हैं, जहां 5 पारियों में 11.20 की औसत से 56 रन दर्ज हैं. वहीं टी20 फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है. उन्होंने 32 पारियों में 18.80 की औसत से 489 रन बनाए हैं. लगातार सुधार और अनुभव के साथ जोरा का खेल और निखर रहा है, जिसका सबूत उनकी यह धमाकेदार पारी भी है.

बड़े मैच-विनर साबित हो सकते हैं जोरा

संदीप जोरा की यह पारी सिर्फ एक शानदार प्रदर्शन नहीं, बल्कि एक संकेत भी है कि नेपाल को आगे चलकर एक बड़ा मैच-विनर बल्लेबाज मिलने वाला है. उनकी हिटिंग क्षमता, आत्मविश्वास और परिस्थिति के अनुसार खेल बदलने की क्षमता उन्हें टीम का महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनाती है. अगर वह लगातार फिटनेस और फॉर्म बनाए रखते हैं, तो आने वाले वर्षों में उन्हें नेपाल क्रिकेट की रीढ़ माना जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

IND vs PAK: कब और कहां देखें हॉन्गकॉन्ग सिक्सेस 2025 का भारत-पाकिस्तान मुकाबला, जानें पूरी डिटेल

सूर्यकुमार यादव का गुस्सा फूटा, IND vs AUS मैच में शिवम दुबे की गलती पर मैदान में फटकार, जानें क्या हुआ

हार्दिक की कमी… पूर्व कोच अभिषेक नायर ने ऑलराउंडर शिवम दुबे को लेकर कही बड़ी बात

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel